Viral boy Sonu: बिहार के सोनू का कोटा के इस इंस्टिट्यूट में हुआ एडमिशन, IAS बनने तक सारा खर्च उठाएगी संस्थान

bihar ka sonu : बिहार के 11 वर्ष के सोनू पूरे देश भर में सुर्खियां बटोर चुके हैं। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने सोनू ने पढ़ाई की व्यवस्था करवाने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद से ही सोनू का वीडियो इतना तेजी से वायरल हो गया कि नेता हो या अभिनेता सब उनकी मदद के लिए आगे आने लगे। चारों तरफ सोनू के चर्चे होने लगे।अब सीएम के सामने पढ़ाई के लिए मदद मांगने वाला सोनू का एडमिशन राजस्थान के कोटा में हो गया है। सोनू ने नालंदा से कोटा तक का सफर तय किया है। देश के प्रतिष्ठित कोचिंग इंस्टिट्यूट एलेन एकेडमी में सोनू का दाखिला हुआ है।

एलेन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने कहा कि सोनू आईएएस अफसर बनकर सेवा देना चाहता है। ऐसे में जब तक आईएएस अफसर नहीं बनता है तब तक उसकी पढ़ाई के साथ रहने एवं खाने-पीने का पूरा खर्चा एलन एकेडमी उठाएगी। एलेन एकेडमी में दाखिला लेने के बाद सोनू ने कहा कि मेरे चाचा पर कई लोग इस तरह का आरोप लगा रहे थे कि वह सांसद और विधायक का टिकट लेंगे। मगर, तुम्हारा दाखिला नहीं करवाएंगे। इस बात पर बयान देते हुए सोनू ने कहा है कि मेरे चाचा के पास ढेरों विकल्प थे, लेकिन उन्होंने मेरे आने वाले दिनों की चिंता करते हुए कोटा के प्रतिष्ठित संस्थान में मेरा दाखिला करवाया है।

मिले थे कई सारे ऑफर 

बता दें कि सोनू के पास कई सारे ऑफर आए थे। मदद के लिए हमेशा आगे रहने वाले एक्टर सोनू सूद ने पटना प्राइवेट स्कूल में एडमिशन का ऑफर दिया था, लेकिन सोनू ने इससे इंकार कर दिया। सोनू के के पास देहरादून में पढ़ाई का ऑफर आया था जहां एक साल का खर्च छह लाख रुपए होता है। लेकिन सोनू ने इन तमाम ऑफर को ठुकराते हुए देश के प्रतिष्ठित संस्थान कोटा के एलेन इंस्टिट्यूट मैं दाखिला करवा लिया है। बिहार के 11 साल के इस मासूम की स्टोरी लोगों को खूब प्रेरित रही है। अब सोनू भविष्य में आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता है