सरकारी पैसे से अपनी छत पर बनाएं अपनी बिजली, न देना होगा बिल न ही होगी पावरकट, जाने कैसे?

Solar Rooftop Scheme: भारत सरकार (Indian Government) लोगों को ऊर्जा के पारंपरिक स्रोतों के बजाय वैकल्पिक स्रोतों पर जोर देने की ओर प्रेरित कर रही है। इस कड़ी में केंद्र सरकार डीजल-पेट्रोल की खपत को कम कर इंपोर्ट बिल को भी कम करना चाहती है। यही वजह है कि भारत के बदलती जरूरतों के साथ भारत सरकार स्थितियों में भी बदलाव करना चाहती है। ऐसे में उभरती अर्थव्यवस्था और बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के बीच सरकार लोगों को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इतना ही नहीं सरकार इसके लिए उन्हें सब्सिडी (Subsidy on Solar Rooftop Panel) भी मुहैया करा रही है।

अब अपने घर की छत्त पर बनाये अपनी बिजली

लोगों को ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही भारत सरकार इसके लिए उन्हें आर्थिक मदद भी मुहैया कराएगी। खास बात यह है कि ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों को अपनाने से देश को विदेशी मुद्रा भंडार के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। सरकार ने अपने सोलर प्लांट के मद्देनजर साल 2030 तक 40 फ़ीसदी बिजली के उत्पादन को गैर पारंपरिक तरीके से करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकार ने इस साल के अंत तक सौर ऊर्जा से 100 मेगावाट बिजली उत्पादन करने का लक्ष्य तय किया है, जिसमें से 40 मेगावाट बिजली का उत्पादन छतों पर सोलर पैनल लगाकर करने की योजना बनाई जा रही है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार लोगों को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

क्या है रूफटॉप सोलर पैनल स्कीम (What is Solar Rooftop Scheme)

रूफटॉप सोलर पैनल स्कीम एक ऐसी स्कीम है जिसका फायदा सीधे तौर पर आम लोगों को ही मिलेगा। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे लगवाने में बेहद कम खर्च भी आता है, क्योंकि इसका एक हिस्सा सरकार की सब्सिडी से जाता है। केंद्र सरकार के अलावा कई राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य में केंद्र के अलावा अतिरिक्त सब्सिडी भी मुहैया करा रही हैं। इसके अलावा सोलर पैनल लगवाने के बाद आपको बिजली बिल के झंझट से भी निजात मिल जाएगी। आप घर पर अपनी खुद की बनाई बिजली का इस्तेमाल सोलर पैनल के जरिए कर सकेंगे।

रूफटॉप सोलर पैनल से होगी बंपर कमाई (Solar Rooftop Scheme Profits)

अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने का एक फायदा यह भी है कि आप इस स्कीम के जरिए कमाई भी कर सकते हैं। दरअसल अगर आप अपने घर की छत पर लगे सोलर पैनल से निर्मित आपकी जरूरत से ज्यादा बिजली को बिजली वितरण कंपनियों को बेच देते हैं, तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं। सोलर रूफटॉप सब्सिडी स्कीम के एस साथ तीन-तीन जबरदस्त फायदे है। ऐसे में इसमें कम इन्वेस्टमेंट के साथ बचत और मुनाफा दोनों ही आपको मिलते हैं।

whatsapp channel

google news

 

कैसे लगवाए घर की छत पर सोलर पैनल

अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले यह जान ले कि किसी भी घर के लिए 2 से 4 किलो वाट का सोलर पैनल पर्याप्त होता है। इससे बड़े आराम से एक एसी, दो से चार पंखे, एक फ्रिज, 6 से 8 एलईडी बल्ब, एक पानी की मोटर और टीवी जैसी जरूरत की सभी चीजें चलाई जा सकती है। ऐसे में आप मान लीजिए कि अगर आप उत्तर प्रदेश या बिहार में रहते हैं, तो आपके घर की छत्त 1000 वर्ग फिट की होगी। अगर आप आधी यानी 500 वर्ग फीट में सोलर पैनल लगवाते हैं, तो प्लांट की क्षमता 4.6 किलो वाट की होगी। इसमें टोटल खर्च 1.88 लाख रुपए बैठेगा, जो सब्सिडी के बाद कम होकर 1.26 लाख रुपए का हो जाएगा।

सोलर पैनल लगवाने से कैसे मिलेगा फायदा

अब बात सोलर पैनल से होने वाली बचत की करे तो बता दें कि आपके घर की सारी जरूरतें सोलर पैनल से निर्मित बिजली से पूरी हो जाएंगी। इससे आपको हर महीने करीबन 4,232 रुपये के बिजली बिल की बचत होगी। ऐसे में बात सालाना के आधार पर करें तो यह बचत 50,784 रुपए की होगी, यानी ढाई साल में आपकी पूरी लागत वसूल हो जायेगी और 25 साल में आप की टोटल बचत 12.70 लाख रुपए की हो जाएगी।

Share on