Solar Powered Electric Car: जर्मन स्टार्ट-अप सोनू मोटर्स (Sono Motors) ने दुनिया की पहली सोलर पावर से बैटरी चार्ज कर सड़कों पर दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी द सायन (The Sion Car) के फाइनल सीरीज प्रोडक्शन वर्जन को पेश कर दिया है। इस सोलर पावर से चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी (Solar Powered Electric Car Sion) का प्रोडक्शन साल 2023 में शुरू हो जाएगा। कंपनी का प्लान आने वाले 7 सालों में सोलर पावर से चलने वाली 2.5 लाख गाड़ियों को बनाने और मार्केट में उतारने का है।
कितनी है इलेक्ट्रिक कार ‘द सायन’ की कीमत
जानकारी के मुताबिक द सायन के लिए आप महज ₹19000 में अपनी प्री बुकिंग (Solar Powered Electric Car Sion Booking) करा सकते हैं। इस गाड़ी की (Solar Powered Electric Car Sion Price) कीमत $25000 यानी 19,94287 रुपए है।
सोलर पावर से चार्ज होती है ‘द सायन’ कार की बैटरी
जर्मन कंपनी सोनू मोटर्स द्वारा बनाई गई यह दुनिया की इकलौती ऐसी कार है, जो सोलर पैनल की मदद से बैटरी को चार्ज करती है। सोलर पैनल के जरिए ही इस गाड़ी की रेंज को और भी ज्यादा बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इससे इसकी कीमत और भी ज्यादा बढ़ सकती है। फिलहाल सोनू मोटर्स ने इस गाड़ी की कीमत $25000 निर्धारित की है। ऐसे में अगर इसका काम इसी रफ्तार से चलता रहा तो यह गाड़ी टेस्ला और फॉक्सवैगन की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मुकाबले सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाएगी।
क्या है ‘द सायन’ कार की रेंज
बता दे इस गाड़ी में आपको 5 दरवाजे दिए गए हैं। साथ ही इसमें 456 सोलर पैनल लगे हैं और यह गाड़ी एक हफ्ते में लगभग 112 किलोमीटर चल सकती है। इसके अलावा इस गाड़ी में लगी बैटरी एक बार में चार्ज होने के बाद 300 किलोमीटर की रेंज देती है।