बिहार: 500 रुपये जमा कर छत पर लगा सकेंगे सोलर पावर प्लांट, जाने ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

rooftop solar power plant: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में निजी घरों पर जल्द ही सोलर पावर प्लांट लगाने की का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। इस कड़ी में सोलर प्लांट (Solar Plant Scheme) लगाने को लेकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर की छत पर सोलर पावर प्लांट लगवाना चाहते हैं, तो जल्दी ऑनलाइन आवेदन करें। इसके लिए उपभोक्ता सीधे अपने बिजली कंपनी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन (Bihar Power Distribution) और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन (North Bihar Power Distribution) कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक की मदद से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

भारत सरकार के नवीनतम और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय ने आवेदन के लिए नेशनल पोर्टल और रूफटॉप सोलर तैयार किया है, जिसके जरिए आप ऑनलाइन आवेदन (How To Apply Solar Plant Scheme) कर अपने घर की छत पर सोलर पावर प्लांट लगवा सकते हैं।

कैसे करें सोलर पावर प्लांट के लिए अप्लाइ

गौरतलब है कि बिजली कंपनियों द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर उपभोक्ता संख्या डालते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें आपको आवश्यक लोड तस्वीर पहचान पत्र और बिजली बिल अपलोड करने के साथ-साथ ₹500 का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। इसके बाद इसके आगे की आवेदन प्रक्रिया के लिए बिजली कंपनी में सूचीबद्ध वेंडरों में से किसी एक का चयन करना होगा, जिसके बाद एजेंसी के द्वारा स्थल निरीक्षण कर सोलर प्लांट लगाने के आपके आवेदन को मंजूरी दी जाएगी। बता दें इस पूरी प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट द्वारा ट्रैक भी किया जा सकेगा। आप आसानी से वेबसाइट के जरिए जान सकेंगे कि आपके आवेदन की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है।

Also Read:  Amrit Bharat Express : अमृत भारत एक्सप्रेस में लगेंगे बुलेट ट्रेन के जैसे इंजन, रेलवे ने बनाई शानदार योजना, जाने डीटेल्स

कितने वॉट को सोलर प्लांट घर में लगवा सकते हैं?

  • सोलर पावर प्लांट स्कीम का फायदा उठाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने निजी परिसर में 1 से 10 किलो वाट तक का सोलर पावर प्लांट लगवाने की परमिशन दी गई है।
  • साथ ही हाउसिंग सोसायटी में 500 किलोवाट क्षमता तक का सोलर पावर प्लांट लगाया जा सकता है।
  • बता दे 3 किलोवाट सोलर पावर प्लांट लगवाने पर आपको 65 फ़ीसदी, जबकि उससे अधिक क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगवाने पर आपको 45% का सरकारी अनुदान मिलेगा।
  • इसके साथ ही चयनित वेंडर द्वारा 5 सालों तक आपके रूफटॉप सोलर पावर प्लांट की देखरेख भी की जाएगी। साथ ही आपको यह भी बता दें कि हर सोलर पावर प्लांट लगभग 25 सालों तक सुचारू रूप से काम करता है।

दो किस्तों में करना होगा सोलर पावर प्लांट का भुगतान

किसी भी उपभोक्ता द्वारा सोलर पावर प्लांट लगवाने लिए उसे दो किस्तों में सीधे तौर पर वेंडर के खाते में इसकी भुगतान राशि भेजनी होगी, जिसमें पहली किस्केत दौरान 80% की राशि के भुगतान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर होगा। जबकि दूसरी किस्त 20 फ़ीसदी की होगी जो कि उपभोक्ता के परिसर में आवश्यक सामग्री की डिलीवरी के बाद की जाएगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on