फोन में नहीं आ रहे नेटवर्क तो भी कर सकते हैं कॉल, फोन में बस ऑन कर लें ये सेटिंग

मोबाइल (Mobile) आजकल हर इंसान की जरूरत का अहम हिस्सा बन गया है। ऐसे में मोबाइल हाथ में होने के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि उसमें नेटवर्क हो, क्योंकि उसमें चलने वाली सभी ऐप कॉलिंग सिस्टम या नेट सब कुछ उस मोबाइल के नेटवर्क (Mobile Network) पर ही निर्भर करता है। ऐसे में अगर हम आपसे यह कहे कि अगर आपके फोन में नेटवर्क नहीं है, लेकिन उसके बावजूद भी आप कॉल कर सकते हैं तो शायद आप हमारी बात पर बिल्कुल भरोसा नहीं करेंगे…लेकिन हम बता दें कि यह बिल्कुल सच है। स्मार्टफोन में अब एक ऐसा खास फीचर मौजूद है, जिसकी मदद से आप किसी को बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल (How to Call Without Mobile Network) कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको एक खास ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा।

How to Call Without Mobile Network

क्या है मोबाइल का यह सीक्रेट फीचर

बिना नेटवर्क के कॉलिंग करने के लिए हम जिस खास सीक्रेट की बात कर रहे हैं, वह एक फीचर है इसका नाम है वाईफाई कॉलिंग (Wi-Fi Calling)। बता दे यह फीचर लगभग सभी स्मार्टफोन में मौजूद होता है। इसे एक्टिवेट करने के बाद आप आसानी से बिना नेटवर्क के भी अपने दोस्त या परिचित को कॉल कर सकते हैं, उससे बात कर सकते हैं। हालांकि इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि इस फीचर का यूज करने के लिए आपका वाईफाई एरिया में होना सबसे ज्यादा जरूरी है। दरअसल यह फीचर वाईफाई नेटवर्क के सपोर्ट की मदद से ही चलता है।

How to Call Without Mobile Network

whatsapp channel

google news

 

आईफोन यूजर्स भी उठा सकते हैं इसका फायदा

देखिए अगर आप आईफोन यूजर है तो आप भी इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी सेटिंग में जाना होगा और यहां से आपको अपने मोबाइल डाटा विकल्प को चुनना होगा। जब आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे तो उनमें सबसे नीचे वाईफाई कॉलिंग का विकल्प दिया जाएगा, जिसे आप सेलेक्ट कर आप यहां Wi-Fi calling on this iPhone के ऑप्शन को चुनकर बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकते हैं।

Also Read:  कैसे तय होते है सोने के गहने की कीमत? सोने के दाम के अलावे बिल मे जुड़ें होतें कई अन्य चीजों के दाम; समझे यहाँ

How to Call Without Mobile Network

एंड्राइड यूजर इस तरह करें सैटिंग

मालूम हो कि एंड्राइड फोन यूजर्स इसके लिए सबसे पहले अपनी सेटिंग के ऑप्शन को चुने। इसके बाद वाईफाई के ऑप्शन को चुनकर आगे बढ़े इसके बाद आपको सामने वाईफाई कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा, जिसे ऑन कर आप अपने इस खास फीचर का लाभ उठा सकते हैं।

Share on