Friday, June 9, 2023

बाज़ार मे धूम मचा देगा यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 6 घंटे मे चार्ज होकर देगी 212 KM की रेंज ! जाने कीमत

Simple One electric scooter Price And Feature Details: अगर आप किसी कम बजट के बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार कर रहे है, तो आपके पास ये नया लॉन्च इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट ऑप्शन है। इसे सिंपल एनर्जी की ओर से लॉन्च किया गया है। इसका नाम वन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Simple One electric scooter) है। कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग्स शुरु कर दी है, वहीं इसकी कीमत की बात करें तो बता दे कंपनी ने इसे 1.45 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये की प्राइस रेंज के बीच मार्केट में उतारा है।

Simple One electric scooter की खासियत

इस बजट के साथ मार्केट में आये One Electric Scooter में आपकों कई खास फीचर भी दिये गए है। बात कलर ऑप्शन की करें तो बता दे कि इस ई-स्कूटर को 4 मोनोटोन जैसे- रेड, ब्लू, ब्लैक एंड व्हाइट और दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन जैसे- व्हाइट और ब्लैक के साथ रेड एलॉय और हाइलाइट्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। बता दे इसका सिंगल टोन मॉडल 1.50 लाख रुपये में आप घर लेकर जा सकते हैं और डुअल-टोन मॉडल के लिए आपको 5,000 रुपये की एडिशनल पेमेंट करनी होगा।

Simple One electric scooter की रेंज

बात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर One Electric Scooter के पावर की करे तो बता दे इसमें 5kWh लिथियम-आयन बैटरी (एक फिक्स्ड और एक रिमूवेबल) के साथ-साथ 8.5kW परमानेंट मैग्नेट मोटर दी गई है। इस स्कूटर की मोटर 72Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। बता दे कंपनी One Electric Scooter के 212 किमी की आईडीसी रेंज देने का दावा कर रही है।

वहीं बात वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड की करें तो बता दे कि ये 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है और 105 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हादेती है। इस नए सिंपल के One Electric Scooter में आपकों 4 राइडिंग मोड्स – इको, राइड, डैश और सोनिक ऑफर किये गए हैं।

whatsapp-group

बता दे ये इस सेगमेंट के सबसे भारी ई-स्कूटर में से एक है। इसका वजन 134 किलोग्राम है। वहीं इसमें 30-लीटर की सेगमेंट-लीडिंग स्टोरेज कपैसिटी भी दी गई है। इस One Electric Scooter को लेकर कंपनी का कहना है कि घर या पोर्टेबल चार्जर के जरिए आप इसे आसानी से चार्ज कर सकते है। बता दे इसकी बैटरी को 5 घंटे 54 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

google news

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles