World Cup 2023: भारतीय टीम को बड़ा झटका, शुभमन गिल हॉस्पिटल में भर्ती, भारत-पाकिस्तान मैच में खेलेंगे या नहीं; जाने  

Shubman Gill Health Update: टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को डेंगू हो गया है जिसकी वजह से सोमवार को उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले 11 अक्टूबर की मैच में वे नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम का दूसरा वर्ल्ड कप मैच दिल्ली में होना है। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले 14 अक्टूबर के मैच में भी शुभमन गिल  के खेलने की संभावना नहीं के बराबर है। यह मैच अहमदाबाद में खेला जाना है।

बता दे की शुभमन गिल रविवार को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में भी नहीं खेले थे। क्रिकबज के एक रिपोर्ट के मुताबिक गिल के प्लेटलेटकाउंट काफी कम हो गए हैं, इसी वजह से वह टीम इंडिया के साथ दिल्ली भी नहीं आए हैं जहां भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप का दूसरा मैच होने वाला है। मैनेजमेंट ने गिल के संबंध में सलाह दी गई है कि प्लेटलेट कम होने की वजह से उन्हें उड़ान भरने से बचा जाए।

बीसीसीआई ने ये कहा (Shubman Gill Health Update)

इसके पहले सोमवार को बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है कि गिल दिल्ली मैच में नहीं खेलेंगे। हालांकि टीम मैनेजमेंट को अभी भी उम्मीद है कि गिल जल्दी फिट हो जाएंगे और पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेल पाएंगे, लेकिन यह सब कुछ मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करता है।

अहमदाबाद के पिच कर शुभमन गिल की है अच्छी पकड़

देखा जाए तो गिल का अहमदाबाद में रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने T20 की पहली सेंचुरी अहमदाबाद में ही लगाया था। इसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में T20 में शुभमन गिल  ने नाबाद 126 रन ठोके थे। वहीं आईपीएल में भी गुजरात टाइटन की तरह खेलते हुए उन्होंने काफी रन बनाए हैं। ऐसे में कहा जाए तो यह उनका घरेलू प्लेग्राउंड है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के करारी हार से गद-गद हुए सचिन तेंदुलकर, सुनाया ऑस्ट्रेलिया को खरी-खोटी

Share on