उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे एक दूल्हे के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। शादी के बहाने दूल्हे को ठगने के अजीबगरीब वाकये से सब हैरान हैं। शादी पक्की करने के समय कुछ लोगों ने युवक को पहले एक खूबसूरत लड़की दिखाई, जिसे पसंद कर लिया गया और उसके साथ शादी की बात पक्की हो गई लेकिन जब शादी के वक्त मंडप मे किसी अन्य 50 साल की महिला को दुल्हन बनाकर आगे कर दिया गया। दूल्हे ने जब इस बात का विरोध किया तो दूल्हे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट शुरु कर दी और दूल्हे के पास रखे 35000 रुपये भी छीन लिए। पूरा मामला प्रकाश मे आने के बाद इटावा के एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने सिविल लाइन थाना पुलिस को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है और साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है।
पीड़ित युवक की पहचान शत्रुघ्न सिंह के रूप मे हुई है, दुल्हन तो मिली नहीं, रकम भी गंवा बैठे। सिर पर सेहरा सजा ही रह गया लेकिन शादी नहीं हुई और अब वह कानूनी कार्रवाई के लिए वकीलों के बस्ता से लेकर चौकी-थाने के चक्कर काट रहे हैं। पीड़ित युवक के साथ ही उसकी मां इंद्रा देवी भी इधर से उधर भटक रही हैं। घर में बहू आने की हसरत लिए वह दुल्हन के आने की आस लगाए बैठी थी, लेकिन यहाँ मामला कुछ और ही हो गया। इटावा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विजयपुरा वासी शत्रुघ्न पुत्र थम्मन सिंह बताते है कि काश के नगला निवासी परिवार द्वारा उनके घर पर दस दिन पहले आकर शादी पक्की की गई थी। 19 अगस्त को उनको नीलकंठ मंदिर लालपुरा पर करीब 20 वर्षीय लड़की की गोद भराई रस्म कराई गई, जिसमें 1000 रुपये भी दिए थे।
थाने पहुंचा दूल्हा
27 अगस्त के दिन शादी तय की गई थी। जब वे अपने रिश्तेदारों परिजनों के साथ विजयपुरा के काली माता के मंदिर पर शादी के लिए पहुंचे तो एक 50 वर्षीय महिला को दुल्हन के रूप मे सामने लाया गया। इसके बाद दूल्हे ने शादी से इन्कार कर दिया। दूल्हे का आरोप है कि काश का नगला निवासी परिवार ने उनसे शादी का झांसा देकर 35 हजार रुपये ठग लिए। जब रकम मांगी गई तो जान से मारने की धमकी दी गई।
बाद मे यह भी मालूम हुआ कि यह परिवार शादी के नाम कई लोगों के साथ इस तरह की ठगी कर चुका है। पीड़ित युवक द्वारा सिविल लाइन थाना में नामजद आरोपितों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। लेकिन पुलिस जब तक आरोपियों को दबोचती, सभी आरोपी फरार हो गए। इटावा के एसपी सिटी कपिलदेव सिंह ने बताया कि शादी के नाम पर दूल्हे के साथ धोखाधड़ी के मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024