बिहार के दुकानदार एक जुलाई से पहले निपटा लें ये काम, वरना सरकार की गिरेगी गाज।

सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिन व्यापारियों के पास इस श्रेणी के उत्पाद उपलब्ध है वह हर हालात में एक जुलाई से पहले खत्म कर लें। एक जुलाई के बाद किसी को बख्शा नहीं जाएगा। दीपक कुमार सिंह (अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग) ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तय किए गए समय सीमा के बाद किसी के यहां खरीद, बिक्री और भंडारण नहीं किया जाना चाहिए अन्यथा इसके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

Shopkeepers of Bihar

उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण और मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक है। इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। व्यापारियों को अपना स्टॉक खत्म करने हैं और आम नागरिकों तक सूचना पहुंचाने के लिए सरकार ने पूरा वक्त दिया है। एक जुलाई से यह लागू हो जाएगा। इसके बाद सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल मानव सभ्यता के लिए खतरा है। इस्तेमाल पर पूर्ण रुप से रोक के लिए सभी को आगे आना चाहिए।

Shopkeepers of Bihar

जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित गिलास या कप, प्‍लास्‍ट‍िक के कांटे, प्लास्टिक से बना हुआ मिठाई का डब्बा, प्लास्टिक से निर्मित झंडे, चाकू और चम्मच, थर्माकोल की प्लेट, पैकेजिंग के इस्तेमाल में आने वाली प्लास्टिक और 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पीवीसी से बने हुए सामान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Share on
Also Read:  Bihar Weather: गर्मी से मिलेगी राहत, इन 15 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी, जाने अपने जिले का हाल