Friday, June 9, 2023

पाकिस्तान का ये बॉलर करता था इस बॉलीवुड हसीना से प्यार, करना चाहता था किडनैप!

Shoaib Akhtar on Sonali Bendre: 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक सोनाली बेंद्रे इंडस्ट्री की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस मानी जाती थी। सोनाली बेंद्रे अपनी खूबसूरती, अपनी सादगी और अपनं बात करने के अंदाज से लोगों के दिलों पर राज करती है। ऐसे में उस दौर में सोनाली बेंद्रे से प्यार करने वालों के कई दिलचस्प किस्से रहे, जिनमें से एक किस्सा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से जुड़ा था। खास बात यह थी कि इस किस्से ने उस दौर में काफी सुर्खियां भी बटोरी थी।

सरहद पार भी थे सोनीली बेंद्रे के दिवाने

सोनाली बेंद्रे इन दिनों डांसिंग रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर को जज कर रही है। सोनाली बेंद्रे को बतौर जज देखना लोग बेहद पसंद करते हैं। खास बात यह है कि उनका बात करने का अंदाज लोगों को उनसे कनेक्ट करता है। हालांकि यह कोई नई बात नहीं है, सोनाली बेंद्रे हमेशा से अपनी बात करने के अंदाज से लोगों का दिल जीतती रही है। सोनाली की खूबसूरती देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी है। सरहद पार भी लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने थे।

सोनाली के दिवाने है पाकिस्तानी बॉलर शोएब अख्तर

ऐसे में 90 के दौर में एक खबर काफी सुर्खियों में थी, जिसके मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सोनाली बेंद्रे की खूबसूरती उनकी, मासूमियत और उनकी हंसी के कायल थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शोएब अख्तर ने पब्लिकली एक्ट्रेस को किडनैप करने की बात भी कही थी। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि सोनाली बेंद्रे उनका क्रश है।

इन वायरल खबरों में यह भी दावा किया गया था कि क्रिकेटर ने कहा था कि वह सोनाली बेंद्रे को प्रपोज करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर उन्होंने इंकार कर दिया तो वह उन्हें किडनैप कर लेंगे। सोनाली बेंद्रे को लेकर पाकिस्तानी बॉलर शोएब अख्तर की तरफ से दिया गया यह बयान उस दौर में काफी सुर्खियों में रहा था। हालांकि बाद में क्रिकेटर ने अपने इस बयान को लेकर सफाई दी थी।

whatsapp-group

वही अपने एक इंटरव्यू के दौरान शोएब अख्तर ने इन बातों को महज अफवाह बताते हुए खत्म किया। उन्होंने कहा- मैं कभी सोनाली बेंद्रे से मिला ही नहीं और मैं ना ही उनका फैन था। मैंने जब सुना कि वह बीमार (जब सोनाली बेंद्रे को हुआ था कैंसर) है और उन्होंने हिम्मत के साथ अपनी बीमारी के साथ जंग लड़ी, तो मैं तब उनका फैन बना गया।

google news

एक्टिंग छोड़ डांस रियेलटी शो को जज कर रही है सोनाली

बात सोनाली बेंद्रे के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे कि सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड इंडस्ट्री की नामचीन अभिनेत्रियों में से एक है। सरफरोश, दिलजले, हम साथ-साथ हैं, कल हो ना हो… जैसे कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। इन दिनों वह डांस रियलिटी शो को जज कर रही है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles