बिहार आते ही शिवदीप लांडे को मिली बड़ी जिम्मेवारी, इस विभाग मे किए गए तैनात

शिवदीप लांडे पांच साल तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के रूप में महाराष्ट्र में सेवा देने के बाद आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे को बिहार में डीआईजी पद पर नियुक्त किया गया है और उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस मुख्यालय द्वारा शिवदीप लांडे की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है। फिलहाल वे डीआईजी प्रशासन के पद पर ही अपनी सेवा देंगे, जब तक कि राज्य सरकार इनका पदस्थापन नहीं करती है। आपको बता दे कि बीते बुधवार को ही पुलिस मुख्यालय में उन्होंने अपना योगदान दिया था।

पटना आते ही भड़क गए थे लांडे

आपको बता दे कि शिवदीप लांडे को पटना आने में थोड़ा विलम्ब हो गया था। दरअसल ऐसा फ्लाइट लेट होने की वजह से हुआ था, इस बात पर वे भड़क गए थे और स्पाइस जेट एयरलाइंस के ढीलशील रवैये की उन्होंने आलोचना भी की थी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने बिहारियों के समर्थन में आवाज भी उठाया था। वे मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं , लेकिन बिहार से उनका लगाव बहुत गहरा है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था “स्पाइस जेट फ्लाइट (फ्लाइट नं- SG923, मुंबई से पटना) की दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक व्यवस्था को आज मैंने करीब से महसूस किया। मेरी फ्लाइट आज दोपहर 2:55 प्रस्थान करना था, और इसलिए सभी यात्रियों को फ्लाइट के अंदर 2:10 में ही बैठा दिया गया। लेकिन 3:20 तक फ्लाइट यूं ही अपने स्थान पर खड़ी रही और फिर अचानक से 3:29 पर मोबाइल पर एसएमएस आता है कि फ्लाइट अब 4:30 पर उड़ान भरेगी।”

शिवदीप लांडे ने फ्लाइट की इस अव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अपने बिहारी भावनाओं को जाहिर किया और कहा कि किसी उद्घोषणा के बगैर कैसे आप इतने बिहारी यात्रियों को यूं एक बंद डिब्बे में कैद कर सकते हैं? उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या ऐसा आप अन्य राज्यों के यात्रियों के संग कर सकते हैं?

इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि जब हम बिहारियों ने अपनी आवाज उठाई तब आखिरकार एयरलाइंस मैनेजमेंट को फ्लाइट को पटना के लिए उड़ान भरनी पड़ी। उन्होंने लिखा कि अब मैं ‘हमार बिहार ‘ की धरती पर सेवा देने आ चुका हूं.” गौरतलब है कि 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे बीते मंगलवार को ही बिहार की राजधानी पटना पहुंच गए हैं। उन्हें बिहारी प्यार से और उनके सख्त तेवर के लिए बिहार का सिंघम भी कहते हैं।

Manish Kumar