राजधानी पटना अक्सर सुनने को मिलता है कि यहाँ के निवासी नालियों से परेशान हैं। बता दें कि बाबा चौक से अटल पथ के इलाके में रहनेवाले दीघा के लोगों को इस वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब राज्य सरकार की तरफ से इस परेशानी का खास उपाय निकाला गया है। बाबा चौक से अटल पथ आने वाले वाहन अब नालों पर ही फर्राटा भरेंगी।
सरकार द्वारा इसके लिए एक ऐसा ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है जिसमें नालों के ऊपर ही सड़क का निर्माण किया जाएगा और उस पर वाहनो का परिचालन होगा। इससे जहां एक ओर दीघा के लोगों के जाम की समस्या से छूटकारा मिलेगी तो वहीं उनके लिए राजधानी पटना में कई जगहों की दूरी भी पहले से काफी कम हो जाएगी। इन सड़कों के लिए पटना नगर निगम की तरफ से एनओसी दे दिया गया है।
पटना में जिन नालों पर सड़क बनाने के लिए सरकार की तरफ से ब्लू प्रिंट तैयार किया गया, उन नालों पर सड़क बनने से खाली जगह का इस्तेमाल तो होगा ही और लोगों को रोज-रोज के जाम से भी राहत मिलेगी।
जिन नालों पर सड़क निर्माण की योजना है, वे इस प्रकार हैं-
- बाबा चौक से होते हुए इंद्रपुरी, महेश नगर और AN कॉलेज के पीछे वाली दीवार के 6 लेन तक की सड़क किनारे बने नाले को पाटकर उस पर सड़क बनाई जाएगी।
- राजीव नगर रोड नम्बर 23 और 24 होते हुए 6 लेन तक सड़क निर्माण किया जाएगा।
- अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी के सेक्टर एबीसीडी में नाले पर मेन और ब्रांच रोड का निर्माण किया जाएगा।
- गर्दनीबाग रोड नम्बर 1 बाघ मूर्ति से कालीबाड़ी, कच्ची तालाब और सरिस्ताबाद होते हुए 70 फीट बाईपास तक सड़क निर्माण की योजना है।
- पाटलीपुत्र कॉलोनी में मौजूद अलग-अलग प्लॉट के बीच भी सड़क निर्माण की योजना है।
- पंचमुखी मोड़ से बाबा चौक औप शकुंतला मार्केट से नाले तक भी नए रोड का प्लान है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024