शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें नहीं हो रही कम, अब मुंबई में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। कुछ दिनों पहले राज कुंद्रा के पति अश्लील फिल्मों के मामले में जेल में थे और हाल ही में उन्हें जमानत मिली थी। लेकिन, जेल से निकलने के तुरंत बाद ही अब उनपर एक और केस दर्ज हो गया है। आईये आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला।

मुंबई के बांद्रा स्टेशन में हुआ मामला दर्ज

Raj Kundra and Shilpa Shetty

मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में नितिन बराई नाम के एक शख्स ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ एक फर्म के जरिए धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। नितिन बराई ने अपनी शिकायत में कहा है कि साल 2014 की जुलाई महीने में एसएफएल फिटनेस कंपनी के निदेशक काशिफ खान ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा और कुछ अन्य लोगों ने
नितिन से कहा था कि अगर वह अंकु कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर पुणे के कोरेगांव इलाके में स्पा और जिम खोलेंगे तो उन्हें काफी फायदा होगा और उनकी बात मानकर नितिन ने 1 करोड़ 59 लाख और 27 हजार का निवेश किया। लेकिन राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी और अन्य लोगों ने उनके पैसे का गलत इस्तेमाल किया है और पैसे वापस मांगने के लिए उन्हें धमकी भी दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में धारा 420, 120-बी और 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।

सोशल मीडिया को कह दिया अलविदा

Raj Kundra and Shilpa Shetty

whatsapp channel

google news

 

बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद राज कुंद्रा ने अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स डिलीट कर दिए है। इससे पहले वो अक्सर अपनी शिल्पा शेट्टी और बच्चों के साथ फोटोज और वीडियोज अपलोड करते रहते थे। हाल ही शिल्पा और राज कुंद्रा को धर्मशाला स्थित बगलामुखी मंदिर में दर्शन करते हुए स्पॉट किया गया था।

Share on