सियासी गलियारे मे यह खबर जोरों पर है कि शत्रुध्न सिन्हा भी यशवंत सिन्हा के रास्ते पर चलते हुए तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। 21 जुलाई को तृणमूल की वर्चुअल शहीद दिवस रैली है, सूत्रों के मुताबिक इसी दिन शत्रुध्न सिन्हा TMC को ज्वाइन कर सकते हैं। बंगाल मे यह चर्चा जोरों पर है कि दीदी शत्रुध्न सिन्हा को राज्यसभा भेज सकती है।
सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी बीजेपी के घोर विरोधी नेताओ को अपने खेमे मे शामिल करने की रणनीति पर काम कर रही हैं। बता दे कि शत्रुध्न सिन्हा के ममता बनर्जी के साथ काफी अच्छे सम्बन्ध हैं। जब बीजेपी को मात देकर तीसरी बात ममता मुख्य्मन्त्री बनी थीं तो शत्रुध्न सिन्हा ने उन्हें बधाई दी थी। इससे पहले कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हुई तृणमूल कांग्रेस की रैली में भी शत्रुध्न सिन्हा शामिल हुए थे और सार्वजनिक तौर पर ममता बनर्जी की प्रशंसा की थी।
तृणमूल कांग्रेस को दो राज्य सभा सीट है खाली
बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और TMC को भी छोड़ दिया था,वहीं मानस भुइयां मंत्री बनने के कारण राज्यसभा की सीट से हट गए है। इस वजह से संसद के उपरी सदन मे तृणमूल की दो सीटें बची हुई है। सूत्रों के मुताबिक इसमें से एक सीट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व बीसीसीआइ के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को देना चाहती हैं जबकि दुसरी सीट पर शत्रुध्न सिन्हा को दिए जाने की चर्चा है। सौरव के 49वें जन्मदिन पर ममता बनर्जी खुद कोलकाता के बेहला इलाके में स्थित उनके निवास पर गई थीं और दोनों के बीच इसे लेकर बातचीत भी हुई, लेकिन सार्वजनिक तौर पर वे दोनों अब तक चुप हैं।
शत्रुध्न सिन्हा कुछ वर्षो से बीजेपी के खिलाफ हैं, वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं, ऐसे मे ममता बनर्जी उनके राजनीतिक अनुभव का फायदा अपनी पार्टी मे लेना चाहती हैं। पिछले लोकसभा चुनाव् मे शत्रुध्न सिन्हा को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था, जिस कारण वे बीजेपी से इस्तीफ़ा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिए। कांग्रेस की टिकट पर वे पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद के खिलाफ चुनावी मैदान मे उतरे लेकिन हार गए। उनकी पत्नी पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी के टिकट पर राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ से चुनाव लड़ी, लेकिन हार गई। शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा ने कांग्रेस के टिकट पर बिहार के बांकीपुर सीट से पिछला विधानसभा चुनाव मे उतरे लेकिन वे भी हार गए थे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024