कितने पढ़े लिखे हैं Shark Tank India के जज? पढ़े इन सात बिजनेसमैन की क्वालिफिकेशन की जानकारी

शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) एक बिजनेस रियलिटी शो है, जिसमें सात बड़े बिजनेसमैन (Shark Tank India Show) एक साथ एक स्टेज पर नजर आते हैं। यह सातों बिजनेसमैन आज देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जाने पहचाने जाते हैं। इनकी सक्सेस कहानी हर किसी की जुबान पर है। ऐसे में शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India 7 Judge) के इन सातों जज को लेकर हर किसी के मन में अलग-अलग सवाल है, जिसमें से एक सवाल इनकी क्वालिफिकेशन से जुड़ा है। ऐसे में आइए आपकी इस जिज्ञासा को हम शांत करते हैं और हम आपको बताते हैं कि शार्क टैंक इंडिया में नजर आने वाले यह 7 बिजनेसमैन कितने क्वालिफाइड (How Much Qualified Shark Tank India Judge) है? किसने कहां से कौन सी पढ़ाई की है?

Anupam Mital

अनुपम मित्तल

shaadi.com और पीपल ग्रुप के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल ने यूएसए के बोस्टन कॉलेज से ऑपरेशन में स्ट्रेटेजी मैनेजमेंट में एमबीए की पढ़ाई की है।

Piyush Bansal

whatsapp channel

google news

 

पीयूष बंसल

लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल ने कनाडा के मैकगिल यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने आईआईएम बेंगलुरु से एंटरप्रेन्योरशिप में डिग्री हासिल की।

Avnish Grover

अवनीश ग्रोवर

भारत पे के मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर अवनीश ग्रोवर ने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से अपना एमबीए पूरा किया है।

Aman Gupta

अमन गुप्ता

boAt के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अमन गुप्ता ने बीबीए की डिग्री के बाद सीए का एग्जाम क्वालिफाइड किया था। अनुपम गुप्ता फाइनेंस के स्ट्रेटेजी में एमबीए कर चुके हैं।

Namita Thapar

नमिता थापर

नमिता थापर फार्मास्यूटिकल की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है। नमिता ने आईसीएआई से अपनी सीए की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा नमिता थापर ड्यूक Fuqua स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की पढ़ाई भी कर चुकी है।

Ghazal Alagh

गजल अलघ

मामा अर्थ की को-फाउंडर गजल अलघ पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुकी है। इसके अलावा उन्होंने न्यूयॉर्क अकैडमी ऑफ आर्ट्स से भी पढ़ाई की है।

Vineeta Singh

विनीता सिंह

शुगर कॉस्मेटिक की सीईओ और को-फाउंडर विनीता सिंह ने आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है।

Share on