शारदा सिन्हा ने क्यो फेसबुक कर लिखा- मैं जिंदा हूँ, कौन बिहार कोकिला को कर रहा परेशान ?

Sharda Sinha news: बिहार की कोकिला पद्मभूषण शारदा सिन्हा ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने जिंदा होने की बात कही है. वही एक समाचार पत्र से बातचीत में कहा कि शारदा सिन्हा जिंदा है. चाहे तो राजेंद्र नगर आवास पर आकर देख सकते हैं. वैसे ही मरने के बाद चली जाऊंगी आप नहीं देख नहीं पाऊंगी कि लोग मेरे मरने से कितने दुखी होते हैं परंतु कुछ लोग जिंदा रहते ही अपनी मौत के बाद की स्थिति को दिखा रहे। आइए जानते हैं  आखिर क्या है पूरा माजरा है ।

किस वजह से परेशान है शारदा सिन्हा

दरअसल पिछले तीन-चार दिनों से सोशल मीडिया पर शारदा सिन्हा के निधन की खबर काफी वायरल हो रही है, जिस से आहत होकर शारदा सिन्हा ने यह बात कही है। पिछले 3 साल मे तीसरी बार हुआ है जब सोशल मीडिया पर उनके निधन की सूचना शेयर की गई है। जब 2020 में कोरोना काल में इंस्पेक्टर शारदा सिंह का निधन हुआ था तो उसे भी शारदा सिन्हा की तस्वीर के साथ शेयर किया गया था। इसके बाद 2022 में 5 सितंबर को उनकी निधन की झूठी अफवाह फैली। इसमें तो हद तब हो गई जब बिना पुष्टि के कई लोग उनके परिजन को कॉल कर शारदा सिन्हा को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त करने लगे ।

अब हाल में शारदा सिन्हा के निधन की खबर के पीछे सच्चाई यह है कि अभी मुंबई के पार्श्व गायिका शारदा राजन का निधन हुआ है। सोशल मीडिया पर उनकी जगह शारदा सिन्हा की तस्वीर लगाकर यह जानकारी शेयर की गई है ,जिससे शारदा सिन्हा समेत उनका परिवार काफी परेशान हो गए।

Also Read:  मुंगेर यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए देगा दुबारा मौका, इस दिन से फिर खुलेगा नामांकन पोर्टल! जाने डीटेल्स

शारदा सिन्हा ने क्या कहा

असल में शारदा सिन्हा पूरी तरह से स्वस्थ हैं और हाल में ही मायके जो कि सुपौल जिला के हुलास गांव में  है, वहाँ से लौट कर आई है और अभी पटना वाले आवास पर रह रही है। कुछ दिन उन्होंने अपनी विदाई का वीडियो भी फेसबुक पर शेयर किया था। शुक्रवार को उनके पुत्र अंशुमन ने भी फेसबुक पर लाइव आकर झूठी अफवाह फैलाने को लेकर घोर निंदा किए थी। शारदा सिन्हा ने इस पर कहा कि मेरी चिंता करने वाले सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देती हूं। साथ ही प्रार्थना की करती हूं कि कृपया फेक न्यूज़ ना फैलाएं ।कुछ भी न्यूज़ को फैलाने से पहले अच्छी तरह से जांच कर ले।

whatsapp channel

google news

 
Share on