Sunday, June 4, 2023

भड़क गए ‘मेहता साहब’! ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स पर लिया एक्शन, बोलें- एक साल का पैसा दो

Shailesh Lodha On Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बीते 15 सालों से टीआरपी के लिस्ट में टॉप रैंकिंग पर चल रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मेकर्स की मुश्किलें बढ़ने वाली है। दरअसल जहां एक ओर ये शो लोगों को पसंद आ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर शो से कई बड़े चेहरे लगातार एग्जिट कर रहे हैं। ऐसे में तारक मेहता साहब का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने बीते साल ही शो छोड़ दिया था, जिसके बाद सचिन श्रॉफ ने उन्हें रिप्लेस किया।

शैलेश लोढ़ा को नहीं मिली एक साल की फीस

वही शैलेश लोढ़ा को शो छोड़े हुए लगभग एक साल हो गया है, लेकिन अब तक मेकर्स ने उनकी फीस नहीं दी है। ऐसे में शैलेश लोढ़ा शो के प्रोड्यूसर आसिफ मोदी पर कई बार सोशल मीडिया के जरिए निशाना भी साथ चुके हैं। वही आशिक मोदी ने भी अपने एक इंटरव्यू में शैलेश लोढ़ा को लेकर कहा था कि उन्हें कहीं और अच्छा मौका मिला है, इसलिए उन्होंने शो को छोड़ दिया। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स के साथ शैलेश लोढ़ा की अनबन उनके शो को छोड़ने की वजह है।

whatsapp-group

शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के खिलाफ लिया लीगल एक्शन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में मेहता साहब का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने बीते साल अप्रैल महीने में आखिरी एपिसोड शूट किया था। इस साल जनवरी के महीने में रिपोर्ट सामने आई थी कि शैलेश 6 महीने से इंतजार कर रहे हैं, उन्हें अब तक उनकी बकाया एक साल की पूरी फीस नहीं दी गई है। वहीं अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक शैलेश लोढ़ा ने मेकर्स के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और लीगल सपोर्ट के जरिये अपनी एक साल की फीस लेना चाहते हैं।

google news

बता दें मार्च महीने में शैलेश ने असित मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शैलेश लोढ़ा का कहना है कि आसिफ मोदी ने उनकी अब तक सैलरी नहीं दी है। शैलेश ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के पास इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी और उनका कहना है कि वह असित मोदी के साथ बैठकर बातचीत करके अपनी पूरी सैलरी चाहते हैं। बता दे वह बीते महीने ही इस मामले में शिकायत दर्ज करा चुके हैं और मई में शिकायत पर सुनवाई भी होने वाली है।

मेकर्स ने कहा- फुल एंड फाइनल पेपर वर्क जरूरी 

वहीं शैलेश लोढ़ा कोर्ट के मामले पर अभी कुछ भी कहना नहीं चाहते। उनका कहना है कि वह लीगल तरीके से अब अपना पैसा चाहते हैं। वही इस शो के प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी का कहना है कि इस मामले में मेरे पास कुछ कहने के लिए नहीं है, क्योंकि सब कुछ मीडिया में पहले ही आ चुका है। शैलेश हम सभी के लिए एक परिवार की तरह है, जब उन्होंने शो को छोड़ा तो हम सभी ने उनके फैसले का सम्मान किया।

उन्होंने आगे ये भी कहा- हम कई बार उन्हें फोन कर चुके हैं, कि वह ऑफिस आ जाएं और सारा पेपर वर्क पूरा कर ले और बची हुई सैलरी भी ले जाए। हमने उनकी सैलरी देने से कभी इंकार नहीं किया है। किसी भी व्यक्ति को कंपनी को छोड़ने से पहले फुल एंड फाइनल पेपर वर्क आना होता है। इसके बाद ही पूरी पेमेंट रिलीज की जाती है, ऐसे में उन्हें इससे प्रॉब्लम क्या है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,798FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles