Para Asian Games 2023: बिहार के लाल शैलेश कुमार ने चीन में चल रहे पैरा एशियाई गेम्स 2023 के हाई जंप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस जीत के बाद शैलेश कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों की ताता लग गया है। इस कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शैलेश कुमार को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की है। शैलेश कुमार जमुई जिले के रहने वाले हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि – ”हाई जंप स्पर्द्धा में शैलेश कुमार के स्वर्ण पदक जीतने पर बिहार के साथ ही पूरा देश गौरवान्वित है. उनकी कड़ी मेहनत और उनके दृढ़संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुँचें और देश का नाम रौशन करते रहें, ऐसी मेरी कामना है.”- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
चीन मे चल रहा पैरा एशियाई गेम्स (Para Asian Games 2023)
बता दे कि इस बार एशियन गेम्स का आयोजन हाल में ही चीन में हुआ था, जिसमें भारत ने 107 पदक जीत कर अपना नया रिकॉर्ड कायम किया था। एशियन गेम्स के बाद अब चीन में ही पैरा एशियन गेम्स का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के बिहार के शैलेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई जंप में स्वर्ण पदक जीत कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार का बिहार के महिलायों का बड़ा तोहफा, दे रही 10 लाख रुपये; यहाँ करें अप्लाई
इस बार के पैरा एशियन गेम्स में भारतीयों खिलाड़ी नो 22 खेलों में से 17 खेलों में भाग लिया है। कई देश के लगभग 4000 एथलीट इस खेल में सम्मिलित हुए हैं। भारत में भी इस बार सबसे अधिक खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने के लिए भेजा है। इस बार के पैरा एशियन गेम्स में भारत को 100 से अधिक पदक जीतने की उम्मीद भी है।