सिवान के दिवंगत पूर्व सासंद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब का सोमवार को निकाह हो गई। उनका निकाह सिवान के तेलहट्टा स्थित सेराजलूम मदरसा में हुआ। इस आयोजन के लिए शहाबुद्दीन के पैतृक गांव प्रतापपुर में उनके आवास को बहुत ही शानदार ढंग से सजाया गया। बता दे कि इस निकाह में बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा अब्दुल बारी सिद्दीकी भी शामिल हुए थे। इसके अलावा अन्य राजनेता भी समारोह में शामिल हुए। 15 नवंबर को ही ओसामा की बहन हेरा शहाब (Hera Shahab) का भी निकाह है।
दुल्हन की विदाई 13 को
सिवान के तेलहट्टा स्थित सेराजलूम मदरसा में पूर्व सासंद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब का निकाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके पूर्व रविवार की रात परम्परा के मुताबिक मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। 13 अक्टूबर को दुल्हन को जीरादेई के चांदपाली स्थित आफताब आलम के घर से ससुराल लाया जाएगा।
एएमयू से एमबीबीएस हैं दुल्हन आयशा
ओसामा की दुल्हन आयशा पेशे से चिकित्सक है। उन्होने आयशा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से एमबीबीएस किया है जबकि, ओसामा ने वकालत की पढ़ाई की है। मालूम हो कि मो. शहाबुद्दीन ने अपने जीवन काल में यह विवाह तय कर दिया था।
समारोह में शामिल हुए तेजस्वी यादव
ओसामा के निकाह में शामिल होनेवाले मेहमानों को लेकर काफी गोपनीयता बरती गई। इसकी जानकारी केवल परिवार के करीबी सदस्यो को ही थी। जिला प्रशासन ने भी बड़े नेताओं के आगमन को लेकर काफी गोपनीयता बरती। बता दे कि निकाह में तेजस्वी यादव व अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित आरजेडी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे।
एक मई को हुआ था निधन शहाबुद्दीन
पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का एक मई को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में कोरोनावायरस संक्रमण के इलाज के क्रम में इन्तकाल हो गया था। उन्हें दिल्ली के कब्रिस्तान में ही दफन किया गया था। इसके बाद परिवार में यह पहली खुशी का बड़ा आयोजन है।
15 नवंबर को बेटी हेरा का भी निकाह
शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी हेरा शहाब का भी 15 नवंबर को मोतिहारी के जमींदार सैयद इफ्तेखार अहमद के पुत्र डाक्टर शादमान से निकाह तय है। हेरा शहाब का निकाह काफी धूमधाम से आयोजित होगा । इसमें 50 हजार लोगों को आमंत्रित किया जाएगा जिसमें कई बड़े नेतागण भी शिरकत करेंगे।