एशिया के सबसे बड़े कारोबारी के तौर पर मशहूर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एशिया के सबसे अमीर शख्स भी है। मुकेश अंबानी की लग्जरी लाइफ की चर्चा हर जगह होती रहती है। दुनिया भर के बड़े बिजनेसमैन में उनका नाम टॉप 10 की लिस्ट (World Top 10 Businessman) में आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) भी किसी से कम नहीं है। अनंत अंबानी के लाइफस्टाइल से लेकर उनकी जिंदगी के कई किस्से ऐसे हैं, जो बेहद दिलचस्प है। ऐसे में एक किस्सा बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से भी जुड़ा है।
अनंत ने बंद कर दी शाहरूख की बोलती
दरअसल अंबानी परिवार के सबसे छोटे लाड़ले अनंत अंबानी एक बड़े प्रोग्राम में स्टेज पर किंग खान के साथ नजर आए थे। इस दौरान अंबानी परिवार का एक मजेदार किस्सा उन दिनों सुर्खियों में रहा। इतना ही नहीं ये हर किसी की जुबान पर भी चढ़ा था। खास बात यह थी कि अपने वन लाइनर से हर किसी का मुंह बंद कर देने वाले शाहरुख खान का मुंह भरी महफिल में अंबानी परिवार के लाडले अनंत अंबानी ने अपनी जवाब से बंद कर दिया था।
यह किस्सा साल 2017 का है, रिलायंस इंडस्ट्री ने 40 साल पूरा होने के खुशी में जामनगर में एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया था। रिलायंस इंडस्ट्री के ग्रैंड फंक्शन में बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी। वहीं शाहरुख खान इस पार्टी के होस्ट बनें। इस दौरान उन्होंने स्टोज पर मुकेश अंबानी के बेटे से कई पर्सनल सवाल किए।
सवाल-जवाब के इस दौर में शाहरुख खान ने अनंत अंबानी से उनकी पहली सैलरी के बारे में पूछ लिया। शाहरुख के इस जवाब में अनंत ने कुछ ऐसा कहा कि शाहरुख की बोलती बंद हो गई। दरअसल हंसी मजाक से भरे सवाल-जवाब के दौर में जब शाहरुख ने अनंत से उनकी सैलरी पूछे तो जवाब में उन्होंने कहा कि- आप तो चुप ही रहिये…अगर मैंने अपनी सैलरी बता दी तो आप यहां खड़े-खड़े शर्मिंदा हो जाएंगे। अनंत की यह बात सुनकर शाहरुख खान का रिएक्शन ऐसा था, जैसे किसी ने उन्हें मुह पर थप्पड़ ही जड़ दिया हो। हालांकि शाहरूख ने इस दौरान अपने चेहरे पर हंसी लाते हुए इस बात को यहीं खत्म करना ठीक समझा।