बिहार के इन पर्यटन स्थलों पर बन रहा सेल्फी प्वाइंट, पर्यटन विभाग ने बिहार टूरिज़्म बढ़ाने का निकाला ट्रिक

बिहार में पर्यटन स्थलों को अत्यधिक आकर्षक बनाने की दिशा में हर जगहों पर पर्यटन विभाग के द्वारा सेल्फी प्वाइंट बनवाने का निर्णय लिया गया है। हर साल लाखों की तादाद में राज्य के अलग-अलग जिलों में देश व विदेश से पर्यटकों का आने का सिलसिला लगा रहता है इसको देखते हुए पर्यटन विभाग अब सेल्फी प्वाइंट बनाएगी। इस संबंध में सभी जिलों को आदेश दिया जा चुका है। सभी पर्यटन स्थलों को आकर्षक बनाने की दिशा में यह निर्णय लिया गया है। राजगीर के पांडू पोखर में एक सेल्फी प्वाइंट विभाग ने बनाया है, यहां आने वाले सैलानी तस्वीर खींचते नजर आते हैं।

पर्यटन स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने के पीछे मुख्य वजह है कि पर्यटन विभाग चाहता है कि पर्यटन स्थल पर सैलानी सेल्फी लेंगे और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करेंगे जिससे बिहार के पर्यटन स्थलों के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिलेगी। इन दिनों बिहार का पर्यटन विभाग के प्रमुख पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर निरंतर काम करता हुआ दिख रहा है। इसी दिशा में राज्य के सभी पर्यटन जगहों को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ने और प्रचार-प्रसार करने का फैसला लिया गया है।

Selfie Point of Bihar

राज्य का पर्यटन विभाग इस काम को तीन चरण में पूरा करने का प्रस्ताव बनाया है। पहले चरण में कुछ चुनिंदा जिलों में सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। जिन जिलों में पहले चरण में काम होना है उनमें पटना, गया, नालंदा, बांका, राजगीर बाल्मीकि नगर और रोहतास को शामिल किया गया है। अगले महीने से इसका काम शुरू हो जाएगा इसके लिए मई के आखिर में विभाग की ओर से फिर से बैठक की जानी है।

Selfie Point of Bihar

काफी आधुनिक होगा सेल्फी प्वाइंट

पर्यटन सूचना केंद्रों को भी इसके लिए अपडेट किया जाएगा और उसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। सूचना केंद्र के द्वारा पर्यटकों को पंपलेट के माध्यम से सेल्फी प्वाइंट के बारे में बताया जाएगा ताकि ऐसी जगह तक लोग आसानी से पहुंच सकें। राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा है कि सरकार ने सभी पर्यटन जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने का फैसला लिया है। इस संबंध में जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है।

whatsapp channel

google news

 
Share on