तारक मेहता की असली बीवी को देख अंजली भाभी को जाएंगे भूल आप, पति को कई मामले में देती है टक्कर

8 जुलाई 2008 को शुरू हुए शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को टेलीविजन पर एक दशक से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। बीते एक दशक में लोगों ने शो को और शो के किरदारों को भरपूर प्यार दिया है । हर एक कलाकार के रील एवं रियल लाइफ दोनों को जानने में दर्शकों ने कोई कमी नहीं छोड़ी है । चलिए आज आपको बताते हैं शो के तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा की कुछ पर्सनल बातें ।

neha mehta

शो मे तारक मेहता की पत्नी अंजली मेहता है यानी कि हमारी अंजली भाभी और लोग इनकी जोड़ी को काफी पसंद भी करते हैं । लेकिन क्या आप जानते हैं कि शैलेश लोढ़ा की रियल लाइफ पत्नी भी किसी मामले में अंजली भाभी से कम नहीं है । चलिए आज आपको शैलेश लोढ़ा की रियल लाइफ पत्नी के बारे में बताते हैं।

अंजली भाभी को सीधी टक्कर देती है तारक मेहता की रियल वाइफ

स्वाति लोढ़ा

whatsapp channel

google news

 

तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है । लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं, लेकिन उनकी रियल लाइफ पत्नी जिनका नाम है किसी भी मामले में अपने पति से पीछे नहीं है । सुंदरता के मामले में अंजली भाभी को सीधी टक्कर देती है और बुद्धिमता के मामले में अपने पति शैलेश लोढ़ा से भी कहीं पीछे नहीं है । स्वाति भले ही लाइमलाइट से दूर रहती है लेकिन उनकी समझ का सिक्का उनके पति शैलेश लोढ़ा भी मानते हैं ।

स्वाति लोढ़ा ने मैनेजमेंट में पीएचडी कर रखा है

स्वाति लोढ़ा

स्वाति लोढ़ा ने मैनेजमेंट में पीएचडी कर रखा है । साथ ही अब तक कई किताबें भी लिख चुकी है । इतना ही नहीं स्वाति हर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं । शैलेश द्वारा स्व सहायता पर लिखी गई एक पुस्तक में भी स्वाति ने उनकी काफी मदद की थी । शैलेश और स्वाति की एक बेटी भी है, जिसका नाम स्वरा है । स्वाति ने स्वरा को भी एक पुस्तक लिखने में मदद की थी जिसका नाम ’54 Reasons Why Parents Suck’ है।

Also Read:  मुंगेर यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए देगा दुबारा मौका, इस दिन से फिर खुलेगा नामांकन पोर्टल! जाने डीटेल्स

शैलेश लोढ़ा ने लिखी है कई पुस्तकें

शैलेश लोढ़ा

आपको बता दें कि शैलेश लोढ़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काफी पसंद किए जाते हैं । एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ शैलेश लोढ़ा एक सफल हास्य व्यंग कवि भी है । उनकी कई कविताएं लोगों के बीच खासी लोकप्रिय भी है । उन्होंने कई किताबें भी लिखी है जिनमें से दिलजले का फेसबुक स्टेटस लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ ।

Share on