SDM Jyoti Mourya And Alok Mourya Bhojpuri Song: इन दिनों हर जगह एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्य की चर्चा हो रही है। ऐसे में जहां एक ओर समाज का एक तबका ऐसी ज्योति मौर्या पर भड़का हुआ है, तो वहीं दूसरे तबके को आलोक मौर्य की हरकतें बुरी लग रही है। इस पूरे हंगामे के बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक और क्रिएटिव वर्जन सामने आया है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों बड़े अपडेट ट्रैक पर काम कर रही है। वह हर दिन सुर्खियों में रहने वाले मुद्दे पर तुरंत गाना बना देती है, जो सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक छाते नजर आते हैं। हाल फिलहाल इस पर भी एक भोजपुरी गाना आ गया है, जिस ने चौतरफा हंगामा मचाया है।
ज्योति मौर्य और आलोक मौर्या पर बना भोजपुरी गाना
एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्य का विवाद बीते 2 हफ्ते से लगातार चर्चाओं में है। वहीं अब तक इन दोनों के विवाद पर 10 से ज्यादा गाने बन चुके हैं। हालांकि इस दौरान सबसे खास बात यह है कि ज्यादातर गानों में आलोक मौर्य के सपोर्ट में ही लोग नजर आ रहे हैं। वही कुछ गानों में दोनों के बीच की दूरियों को ही रिश्ते की कड़वाहट की वजह बताया गया है।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्य पर बनी चालीसा है, जिसे चंदा शर्मा ने अपनी दमदार आवाज से सजाया है। बता दे यह गाना 5 जुलाई को रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वही एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्य के विवाद पर बना दूसरा गाना एसडीएम बनते ही भूल गईलू सॉन्ग है, जिसे अब तक 6 लाख लोगों ने देखा है। बता दे इस ट्रेनिंग भोजपुरी गाने को रितिक पांडे ने गाया है और इसके लिरिक्स गुरुदेव जी ने लिखे हैं। वही इसे म्यूजिक अमन रॉक ने दिया है। इंटरनेट पर यह गाना काफी हंगामा मचा रहा है।
इसके अलावा इस लिस्ट में बेवफा एसडीएम उर्फ ज्योति आलोक मौर्य को इंसाफ गाना भी शामिल है, जिसे ओमप्रकाश ने गाया है। इस लिस्ट का अगला गाना राजा एसडीएम बना द धोखा ना देहम का नाम शामिल है, जो लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। बता दे इस गाने को शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है। इन गानों के जरिए इस समय ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का नाम सिर्फ चर्चाओं में ही नहीं है, बल्कि गूगल पर टॉप सर्च में भी बना हुआ है।