ज्योति मौर्या के कारण IAS अधिकारी अनु कुमारी भी हुई वायरल, जाने इन्होंने क्या कारनामा किया?

SDM Jyoti Maurya Vs IAS Anu Kumari: इन दिनों एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्य का नाम सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक गूंज रहा है। आलम यह है कि आज ज्योति मौर्य और आलोक मोर्या का नाम बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई जानता है। दोनों की निजी जिंदगी अब निजी नहीं रही है, बल्कि पब्लिक हो गई है। यही वजह है कि दोनों की जिंदगी पर लगातार कई भोजपुरी गाने भी वायरल हो रहे हैं। ज्योति मौर्य की इस पूरी कहानी के बीच एक नई ही महिला आईएएस अधिकारी का नाम चर्चाओं में आ गया है। इनकी वजह क्या है, आइये हम आपकों डिटेल में बताते हैं।

कौन है आईएएस अनु कुमारी

ज्योति मौर्या की कहानी के बीच आईएस अनू कुमारी का नाम चर्चाओं में आ गया है। आईएएस अनु कुमारी का नाम इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। लोग सोशल मीडिया से लेकर कई अलग दूसरे प्लेटफार्म पर आईएएस अनु कुमारी का उदाहरण देते हुए उन्हें एक मिसाल बता रहे हैं। बता दे अनु कुमारी साल 2017 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर रह चुकी है।

आईएएस की परीक्षा में अनु कुमारी को मिली थी दूसरी रैंक

बता दे अनु कुमारी देश की उन चर्चित अधिकारियों में से हैं, जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है। बता दे अनु कुमारी ने साल 2017 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी। खास बात यह थी कि जब अनु कुमारी ने इस कठिन परीक्षा को पास किया था। उस समय उनका एक 4 साल का बच्चा भी था, लेकिन इस परीक्षा की तैयारी करने में उन्होंने अपने बेटे को खुद से 2 साल के लिए दूर अपनी मां के पास रखा था।

अपने फैसले की वजह से अनु कुमारी को काफी ताने भी सुनने पड़े थे, लेकिन अनु कुमारी इन सब कठिनाइयों को दूर करते हुए अपनी कामयाबी के साथ अपनी मेहनत का फल पाने में कामयाब रही और यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया। बता दे आईएएस की परीक्षा में टॉप करने से पहले अनु कुमारी आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी करती थी।

whatsapp channel

google news

 
Share on