दुखद! आलिया भट्ट के ऑनस्क्रीन पिता का निधन, दो महीने पहले ही हुई थी बेटे की मौत

बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर, स्क्रीन राइटर शिवकुमार सुब्रमण्यम का देर रात निधन (Shiv Kumar Subramaniam Pass Away) हो गया। एक्टर के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर मातम पसर गया है। जानकारी के मुताबिक शिवकुमार सुब्रमण्यम लंबे समय से कैंसर से ग्रसित बताए जा रहे हैं। उनके निधन (Shiv Kumar Subramaniam Dies) के बाद इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं।

Shiv Kumar Subramaniam

बॉलीवुड एक्टर शिवकुमार सुब्रमण्यम का निधन

शिवकुमार सुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार आज 11:00 बजे मोक्षधाम हिंदू श्मशान भूमि में हिंदू रीति रिवाज से किया जाएगा। एक्टर के अचानक निधन की खबर से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस सभी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस कड़ी में बीना सरवर ने ट्वीट कर लिखा- “बहुत ही दुखद खबर. बेटे जहान की मौत के ठीक 2 महीने बाद ही उनका निधन हो गया। उनके बेटे जहान को ब्रेन ट्यूमर था, 16वें बर्थडे से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।”

whatsapp channel

google news

 

बता दे शिवकुमार सुब्रमण्यम को आखरी बार फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ में देखा गया था। इसके अलावा वह 2state फिल्म में आलिया भट्ट के पिता का किरदार निभा चुके हैं‌। इसके अलावा शिवकुमार ने 1942 में अ लव स्टोरी, परिंदा, इस रात की सुबह नहीं, चमेली और हजारों ख्वाहिशें ऐसी भी, जैसी सुपरहिट कहानियां लिखी है।

Shiv Kumar Subramaniam

बतौर एक्टर उन्होंने परिहार, दोहकाल, कमीने, हिचकी, तू है मेरा संडे जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। बता दें शिवकुमार को उनकी फिल्म परिंदे के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा गया था। शिवकुमार सुब्रमण्यम टेलिविजन इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने टीवी शो मुक्ति बंधन और अनिल कपूर के शो 24 के अलावा लाखों में एक शो में भी काम किया था।

Share on