एसबीआई (State Bank Of India) में अगर आप अपने सेविंग अकाउंट के अलावा अपना करंट अकाउंट खुलवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस लेख को जरूर पढ़ें। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि करंट अकाउंट खुलवाने के क्या फायदे और क्या नुकसान है। भारतीय स्टेट बैंक गोल्ड करंट अकाउंट (Gold Current Account) के तहत किस-किस तरह की सुविधाएं देता है। एसबीआई करंट अकाउंट (SBI Current Account) के मद्देनजर छोटे व्यापारियों पेशेवरों को क्या लाभ मिल सकता है।
Here’s your golden chance to grow your business with SBI Current Account.
Open your account now and enjoy a wide range of benefits!
Know more: https://t.co/pWo3FK5OPo#SBICurrentAccount #KhushiyonKaKhaata #GoldCurrentAccount pic.twitter.com/dJSvLJ0JnE
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) January 4, 2022
SBI ने खुद ट्वीट कर दी इसकी जानकारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (SBI Twitter) से एक ट्वीट कर एसबीआई गोल्ड करंट अकाउंट (SBI Gold Current Account) के फायदों की जानकारी दी है इस दौरान एसबीआई ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चालू खाते के साथ अपना व्यवसाय बढ़ाने का यह सुनहरा मौका है। आप अभी अपना अकाउंट खुलवा दें हुए कई तरह से इसका लाभ उठा सकते हैं।
क्या है गोल्ड करेंट अकाउंट के फायदे? (SBI Gold Current Account Benefits)
– एसबीआई में गोल्ड करेंट अकाउंट में आपका मंथली एवरेज बैलेंस 1,00,000 रुपये है।
– आप सभी 22,000 से ज्यादा एसबीआई ब्रांच में पैसे की निकासी और जमा कर सकते हैं।
– आपको हर महीने 300 मल्टीसिटी पेज का चेकबुक उपलब्ध कराया जाएगा।
– आप हर महीने 50 फ्री डिमांड ड्राफ्ट की सुविधा ले सकते हैं।
– आप अपने होम ब्रांच से कैश बिना किसी चार्ज के निकाल सकते हैं।
– आप अगर चाहें तो किसी दूसरे ब्रांच में अपना करेंट अकाउंट ट्रांसफर भी करा सकते हैं।
– अगर आप ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो RTGS और NEFT फ्री में कर सकते हैं।
– आप इस अकाउंट में हर महीने 25 लाख रुपये फ्री में डिपोजिट कर सकते हैं।
पढ़े प्लेटेनियम करेंट अकाउंट के फायदे (SBI Platinum Current Account Benefits)
इसके अलावा एसबीआई बैंक आपकों प्लेटेनियम करेंट अकाउंट (Platinum Current Account) की भी सुविधा देता है। एसबीआई प्लेटिनम करंट अकाउंट में भी ग्राहकों को कई सारे फायदे मिलते हैं।
– मंथली एवरेज बैलेंस: 10,00,000 रुपये
– अनलिमिटेड फ्री RTGS और NEFT
– अनलिमिटेड फ्री डिमांड ड्राफ्ट
– अनलिमिटेड फ्री मल्टीसिटी चेक लीफ
– 2 करोड़ रुपये प्रति माह तक मुफ्त नकद जमा
– होम ब्रांच से अनलिमिटेड कैश विड्रॉल
– 2,00,000 रुपये प्रति दिन की निकासी सीमा के साथ मुफ्त प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022