sbi atm kaise lagaye : इन दिनों लगभग दुनिया भर के तमाम देशों में वर्क फ्रॉम होम का ट्रेंड चल रहा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे में अगर आप घर बैठे कमाई करने का कोई नया जरिया तलाश रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतर मौका साबित हो सकता है। दरअसल बिजनेस करने के शानदार आईडिया के तहत आप घर बैठे आसानी से हर महीने ₹80000 की कमाई कर सकते हैं। खास बात यह है कि कमाई करने का यह जरिया पूरी तरह से सुरक्षित है और देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक एसबीआई यह मौका आपको दे रहा है।
SBI के साथ हर महीने कमाये 80,000 रूपये
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम फ्रेंचाइजी को लेकर आप आसानी से घर बैठे ₹80000 तक की कमाई कर सकते हैं। बता दे किसी भी बैंक का एटीएम बैंक की तरफ से नहीं लगाया जाता है, बल्कि इसके लिए एक अलग से कंपनी होती है जो बैंक से बैंक एटीएम को लेकर कॉन्ट्रैक्ट करती है और जगह-जगह पर इसी कॉन्ट्रैक्ट के मद्देनजर एटीएम लगाए जाते हैं। ऐसे में आप अगर एटीएम फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो आप इसके जरिए हर महीने हजारों की कमाई कर सकते हैं।
कैसे लें एटीएम की फ्रेंचाइजी
- एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए जरूरी है कि आपके पास 50 से 80 स्क्वायर फुट की जगह खाली हो।
- साथ ही आपके क्षेत्र से दूसरे एटीएम के बीच की दूरी 100 मीटर की होना जरूरी है।
- एटीएम खोलने के लिए यह स्पेस ग्राउंड फ्लोर पर होना जरूरी है। साथ ही गुड विजिबिलिटी की जगह भी मायने रखती है।
- ज,हां भी आप एटीएम फ्रेंचाइजी खोलने के स्पेस को दिखाने वाले हैं, वहां 24 घंटे पावर सप्लाई होना जरूरी है। साथ ही 1 किलोवाट की बिजली का कनेक्शन भी जरूरी है।
- यह बेहद जरूरी है कि इस एटीएम से हर दिन करीबन 300 से ज्यादा ट्रांजैक्शन होने चाहिए।
- एटीएम की जगह पर कंक्रीट की छत होना जरूरी है।
- सात ही वी-सेट लगवाने के लिए सोसाइटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी एनओ-सी लेना भी अनिवार्य है
एटीएम खोलने के लिए कैसे करें आवेदन
- आईडी प्रूफ – Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
- जीएसटी नंबर
- फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर
- बैंक अकाउंट और पासबुक
- फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स
- अन्य जरूरी कागजात का ब्यौरा फार्म के मुताबिक
इस ऑफिशल साइड्स पर करें अप्लाई
- Muthoot ATM – http://www.muthootatm.com/suggest-atm.html
- Tata Indicash – http://www.indicash.co.in
- India One ATM – http://india1atm.in/rent-your-space
कैसे करें ATM के लिए अप्लाई (How To Apply For SBI ATM Franchise)
SBI के ATM की फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनीयों की लिस्ट में कई नाम शामिल है। आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एटीएम की फ्रेचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो कि भारत में एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है। यहां आप ऑनलाइन आवेदन कर अप्लाई कर सकते हैं।
बात एटीएम से होने वाली कमाई की करें तो बता दे कि आप 2 लाख के सिक्यॉरिटी डिपॉजिट पर एटीएम की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। बता दे ये सिक्यॉरिटी अमाउंट रिफंडेबल होता है। एटीएम की फ्रेंचाइजी की इन कंपनीज में टाटा इंडिकैश कंपनी अब तक की सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी है। ये आपको 2 लाख के सिक्यॉरिटी डिपॉजिट पर फ्रेंचाइजी देती है और इसके अलावा आपको 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करने होंगे। इस तरह इसमें आपको कुल निवश 5 लाख रुपये का होता है।
क्या है एटीएम से होने वाली कमाई का तरीका
इससे होने वाली कमाई की बात करें तो हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। ऐसे में आप सालाना आधार पर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 33-50 फीसदी तक है। उदाहरण के लिए अगर हर रोज 250 ट्रांजैक्शन होते हैं, जिसमें 65 फीसदी कैश ट्रांजैक्शन और 35 फीसदी नॉन कैश ट्रांजैक्शन हो तो आपकी मंथली इनकम 45 हजार रुपये के करीब होगी। इसके अलावा 500 रुपये के ट्रांजैक्शन होने पर करीब 88-90 हजार का कमीशन होगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024