Income Tax Rule For Saving Account: मौजूदा समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने बैंक में सेविंग अकाउंट ना खोला हो। इसके साथ ही लोग सेविंग अकाउंट को यूपीआई से लिंक कर इंटरनेट बैंकिंग का फायदा उठाते हैं। सेविंग अकाउंट में आप अपने बचत के पैसों को जमा करते हैं। इनमें जमा पैसों पर बैंक की ओर से आपको ब्याज मिलता है, जिससे कि आपकी एक अच्छी साइड इनकम हो जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेविंग अकाउंट में अब पैसा रखने की एक लिमिट है। अगर आप इस लिमिट से ऊपर पैसा रखते हैं तो आपको अब इस पर टैक्स देना होगा, क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सेविंग अकाउंट की एक लिमिट तय कर दी है जिसके ऊपर पैसे जमा होने पर आपको टैक्स भरना पड़ता है।
सेविंग अकाउंट में किसने पैसे रखने चाहिए?
सबसे पहले बात सेविंग अकाउंट की लिमिट की करते हैं। सेविंग अकाउंट में आप वैसे तो जितना चाहे उतना पैसा रख सकते हैं, लेकिन आपको इस बात का खासतौर पर ध्यान रखना होगा कि इसमें उतना ही अमाउंट रखें जो आईटीआर के दायरे से बाहर ना हो, अगर आप ज्यादा कैश रखते हैं तो आपको इस पर अच्छा इंटरेस्ट मिलता है, लेकिन अब उस पर टैक्स भी देना होगा।
आइटीआर में देनी होगी जानकारी
बता दे आइटीआर फाइल करते समय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को आपको यह भी बताना होगा कि आपके सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा है और इस पर आपको कितना ब्याज मिलता है। आपके सेविंग अकाउंट के डिपॉजिट से जो ब्याज मिलता है, उसे आपकी इनकम में ही जोड़ा जाता है। अगर आपकी सालाना इनकम 10 लाख रुपए है और आपके बैंक में जमा पैसों पर आपको 10,000 रुपए सालाना ब्याज मिलता है, तो इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक आपकी टोटल सैलरी 10,10,000 मानी जाती है।
सेविंग अकाउंट में ज्यादा पैसे रखने पर देना होगा टैक्स
इनकम टैक्स के नए नियम के मुताबिक सेविंग अकाउंट के पैसे रखने को लेकर अब एक नियम बन गया है, लेकिन अगर आप एक वित्तीय वर्ष में अपने अकाउंट में 10,00,000 या उससे ज्यादा की राशि जमा रखते हैं, तो आपको इस पर इनकम टैक्स देना होगा। इसके साथ ही आपको इस बारे में इनकम टैक्स विभाग को भी जानकारी देनी होगी, क्योंकि यह है इनकम टैक्स के दायरे में आता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऊपर टैक्स चोरी करने के तहत कार्रवाई कर सकता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024