Bihar: बिहार पुलिस की बंपर बहाली, स्पेशल ब्रांच में में करना हैं काम तो ये हैं पूरी जानकारी

बिहार पुलिस (Bihar Police) में नौकरी करने का सपना है तो यह सुनहरा मौका है। बिहार पुलिस में नौकरी (Bihar Police Job Vacancy) की बंपर बहाली निकलने वाली है, जिसमें आप सीधे तौर पर आवेदन कर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) ले सकते हैं। खास बात यह है कि यह सरकारी नौकरी का अवसर पुलिस (Sarkari Job Vacancy In Bihar Polce) की खास शाखा यानी विशेष शाखा के लिए निकाला जाएगा। बिहार पुलिस के इस विशेष शाखा यानी स्पेशल ब्रांचihar Police Special Branch Job Vacancy) का अपना अलग कैडर होगा। कैडर के लिए बिहार पुलिस से पदाधिकारियों और कर्मी तो मिलेंगे, लेकिन इसके अलावा इस स्पेशल ब्रांच के लिए सीधी नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

Bihar Police job Vacancy

बिहार पुलिस में होगी बंपर बहाली

गौरतलब है कि इस स्पेशल ब्रांच के क्लोज कैडर की नियमावली का प्रारूप जल्द ही तैयार हो जाएगा। गृह विभाग द्वारा पुलिस मुख्यालय से नियमावली का प्रारूप जल्द से जल्द भेजने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। गृह विभाग इस मामले में एक संकल्प पत्र भी जारी कर चुका है। इस संकल्प पत्र के मुताबिक हवलदार पद के लिए 100% पद क्लोज कैडर के ही अधीन रखे गए हैं। इसके साथ ही एएसआई रैंक में कुल स्वीकृत पदों का 35% क्लोज कैडर से भरा जाएगा। साथ ही एसआई और इंस्पेक्टर के 66% पद भी इसमें शामिल किए जाएंगे।

Bihar Police job Vacancy

मालूम हो कि इस प्रक्रिया के तहत पुलिस उपाधीक्षक और वरीय पुलिस उपाधीक्षक स्टाफ अफसर सहित अपर पुलिस अधीक्षक के स्वीकृति पद के लिए 25% क्लोज कैडर होगा। इस विशेष शाखा के क्लोज कैडर के अधिकारियों को प्रमोशन का भी लाभ मिल सकता है।

Bihar Police job Vacancy

इस प्रमोशन प्रक्रिया का मतलब यह है कि इससे संबंधित कर्मी स्पेशल ब्रांच के अंतर्गत ही काम करेंगे। इसके बाहर दूसरी शाखा या सामान्य जिला पुलिस बल में क्लोज कैडर के अधिकारियों और कर्मियों का स्थानांतरण यहीं से किया जा सकेगा। ऐसे में अगर आप बिहार पुलिस की इस स्पेशल ब्रांच का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो इस बंपर बहाली पर अपनी नजर बनाए रखें। जल्द ही इसकी आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी सरकार की ओर से साझा की जाएगी।

Kavita Tiwari