पटना से लेकर आरा तक स्टेशनों पर लड़कों का प्रदर्शन, RRB-NTPC परीक्षा गड़बड़ी को लेकर ट्रेन सेवा किया बाधित

आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट (RRB NTPC Result) घोषित कर दिया गया है, जिसे लेकर छात्रों में आक्रोश का माहौल है। रिजल्ट (RRB NTPC Result Controversy) को लेकर छात्रों का कहना है कि उसमें धांधली की गई है। नराज अभ्यार्थियों (Candidates Protest At Railway station) ने पटना और आरा के रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया है, जिससे न सिर्फ रेल के पहिए थम गए हैं बल्कि साथ ही पुलिस प्रशासन भी मुश्किलों में है। नाराज अभ्यार्थियों को रेलवे (Patna Railways) और पुलिस प्रशासन (Patna Police) के आला अधिकारी समझा-बुझाकर हटाने में लगे हुए हैं, लेकिन अभ्यार्थी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

नराज छात्रों ने किए रेल के पहिए जाम

गौरतलब है कि राजेंद्र नगर टर्मिनल पर सोमवार से ही आरआरबी एनटीपीसी के छात्रों ने जाम लगा रखा है। करीब 6 घंटे उन्होंने रेलवे ट्रैक जाम लगाए रखा और प्रदर्शन कर अपनी मांग को लेकर अड़े रहे। छात्रों के हंगामे के बाद राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति, दिल्ली के लिए रवाना नहीं हो सकती और इस दौरान आवागमन करने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा।

वहीं छात्रों के जाम के चलते ट्रेन के खुलने के टाइम को भी आगे बढ़ा दिया गया है। ट्रैक पर मौजूद छात्रों के हंगामे से दोनों दिशा में आने जाने वाले दर्जनों ट्रेनें जस की तस स्टेशनों पर खड़ी है।

छात्रों को मनाने में जुटा प्रशासन

वहीं पुलिस और रेलवे प्रशासन छात्रों को ट्रक से हटाने के लिए लगातार बातचीत कर रहा है, लेकिन छात्र रिजल्ट में सुधार को लेकर अपनी मांगों पर अडिग है। वही विधि व्यवस्था की स्थिति को लेकर डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी सहित रेलवे के आला अधिकारी भी वहां मौजूद है। इस दौरान नाराज छात्रों का आरोप है कि एक ही छात्र को कई अलग-अलग पदों पर बहाल कर दिया गया है। सभी छात्र सोमवार 2:30 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक ही ट्रैक पर जमे रहें।

आक्रोशित छात्रों का कहना है कि रिजल्ट में धांधली हुई है और वो अपनी मांगो पर अडिग रहेंगे। छात्रों के हंगामे के चलते तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति, राजेंद्र नगर टर्मिनल शाम 7:00 बजे तक अपनी यात्रा के लिए आगे नहीं बढ़ सकी। वहीं दर्जनों ट्रेनें पटना सिटी व पटना स्टेशन से पहले से ही खड़ी थी। छात्र इस कदर आक्रोशित है कि वह रेलवे ट्रैक के सामने कूद गए हैं और ट्रेन के ऊपर चढ़कर भी हंगामा कर रहे हैं। फिलहाल स्थिति काफी चिंताजनक है।

Kavita Tiwari