सरकारी नौकरी वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार के मानक ब्यूरो में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। भारत सरकार के तहत आने वाली भारतीय मानक ब्यूरो में A श्रेणी, श्रेणी B, और श्रेणी C के खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इंटरेस्टेड और योग्य कैंडीडेट्स इन पदों पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया गत 19 अप्रैल से ही प्रारंभ हो गई है। आवेदन की आखिरी तिथि 9 मई 2022 है। इंटरेस्टेड कैंडीडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

BIS Recruitment

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 337 पदों पर बहाली की जाएगी। जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है उनमें श्रेणी ए के असिस्टेंट डायरेक्ट व डायरेक्टर, श्रेणी बी के असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और पर्सनल असिस्टेंट वहीं श्रेणी सी के फिटर, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनोग्राफर, प्लंबर के पदों को भरा जाना है। अभ्यर्थी को यह सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पूर्व नोटिफिकेशन को अच्छी तरह समझ लें। योग उम्मीदवार का ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा।

BIS Recruitment

whatsapp channel

google news

 

आवेदन की आखरी तारीख क्या है?

बता दें कि विभिन्न पदों के लिए दसवीं से लेकर पीजी तक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। क्वालिफिकेशन से संबंधित सभी जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना को पूरी तरह पढ़ लें। उम्मीदवार को इन पदों पर आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपए जबकि असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर आवेदन के लिए 800 रुपए ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आवेदन भुगतान करने की अंतिम तारीख 9 मई 2022 है।

BIS Recruitment

क्या है नियुक्ति पदों पर उम्र सीमा

इन पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन होगा। जारी नोटिफिकेशन में सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के विषय में पूरी जानकारी दी गई है। आयु सीमा अधिकतम 50 वर्ष और न्यूनतम 35 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

Share on