बिहार में सरकारी नौकरी का मौका, इन दो यूनिवर्सिटी में निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

बिहार (Bihar) में सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है। मुंगेर यूनिवर्सिटी (Munger University) और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (Pataliputra University) ने अतिथि शिक्षकों के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। टोटल 471 अतिथि शिक्षकों के पदों के लिए पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने 29 अलग-अलग विषयों के लिए अधिसूचना जारी की है। इंटरेस्टेड कैंडीडेट्स 20 अप्रैल तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Government Job Online Application) कर सकते हैं।

Government Job Vacancy In Bihar

7 मई है आवेदन की आखरी तारीख

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ यूनिवर्सिटी को 7 मई तक मिल जाना चाहिए। गौरतलब हो कि इससे पहले दो बार पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी गेस्ट फैकल्टी के पदों के लिए अधिसूचना निकाल चुका है, किंतु अब तक एक भी पदों पर बहाली नहीं हो सकी है।

Government Job Vacancy In Bihar

आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। नियमानुसार रिजर्व श्रेणी के कैंडिडेट्स को भुगतान में छूट का प्रावधान है। गेस्ट फैकल्टी के रूप में सिलेक्टेड कैंडीडेट्स को एक महीने में अधिकतम वेतन के रूप में 50 हजार रुपए तक दिए जाएंगे। आवेदक के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ मास्टर या नेट या पीएचडी की डिग्री होना आवश्यक है।

Government Job Vacancy In Bihar

उधर, विभिन्न विषयों में टोटल 245 अतिथि शिक्षकों के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद कैंडिडेट्स को जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ विश्वविद्यालय के अधिकारी के जगह पर 2 मई तक मिल जाना चाहिए। आवेदन और उससे जुड़ी तमाम जानकारी मुंगेर यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर कैंडीडेट्स देख सकते हैं। आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को 1000 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 800 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।