बिहार सरकार के इन विभागों मे आ रही बंपर सरकारी नौकरियां, देखें रिक्‍त‍ियों की जानकारी

sarkari naukri 2022: बिहार को विकास की गति देने की कवायद में जुटी राज्य सरकार अगले वित्त वर्ष में भारी संख्या में सरकारी नौकरी (Government Job in Bihar) देने की प्लानिंग कर रही है। इस कड़ी में बिहार सरकार संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने के लिए अगले वित्त वर्ष 2023-24 के बजट (Bihar Budget 2023-24) की तैयारी के लिए जारी गाइडलाइन में नौकरी बहाली को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली है। इसके लिए सभी जिलों की रिक्तियों का ब्यौरा भी बजट प्रस्ताव में दिया जाएगा।

सभी विभागों को भेजी गई गाइडलाइन

इस मामले पर विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि सतत विकास के लक्ष्य को हासिल करने के लिए योजनाएं बनाई जाए। उनके लिए धन का प्रबंध हो। कुल 34 मुद्दों पर गाइडलाइन की प्रति सोमवार को सभी विभागों को दे दी गई है। साथ ही विभागों को यह सलाह भी दी गई है कि वार्षिक योजना के लिए बजट बनाते समय इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि किसी योजना के लिए जरूरी धन का उपबंध किया गया है या नहीं। साथ ही ये भी कहा गया है कि केंद्रीय योजनाओं के निर्धारण के समय यह जांच लें कि उस मद में पिछले 3 वित्तीय वर्षों में कितनी राशि आवंटित की गई है। सक्षम प्राधिकार की पूर्व स्वीकृति के बिना किसी भी नई योजना को शामिल ना करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

सभी विभाग सौपेंगे बीते 3 सालों का पूरा ब्यौरा

इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव के पत्र में यह भी कहा गया है कि कार्य विभागों के बजट में इतनी सावधानी से बनाए जाएं कि अग्रिम निकासी की नौबत का सामना ना करना पड़े। ऐसे में इस गाइडलाइन से यह तो साफ हो गई है कि राज्य सरकार अगले वित्त वर्ष में नए कर लगाने के बारे में विचार कर रही है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि राजस्व वाले विभागों की पिछले 3 सालों की उपलब्धियों और कमियों को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। प्रतियों की औसत निकालने के बाद नए लक्ष्य को लेकर विचार-विमर्श होगा।

सभी विभाग बताएं कहां कितने पद खाली

साथ ही विभाग की ओर से प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि सभी विभाग उनके यहां कितने स्वीकृत पद है। रिक्त पदों की जानकारी अपने प्रस्ताव में जरूर दें। हालांकि रिक्त पदों के विरुद्ध वेतन का प्रावधान ना करने की हिदायत दी सभी विभागों को दी गई है।

Kavita Tiwari