बिहार में SI से लेकर कांस्टेबल तक इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कहां और कैसे कर सकते हैं आवेदन

si bharti 2022 bihar: बिहार सरकार (Bihar Government) के गृह विभाग ने स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स प्रतिनियुक्ति के फैसले को हरी झंडी दिखा दी है, जिसके साथ ही विभाग में निरीक्षक (inspector), अवर निरीक्षक (SI), हेड कांस्टेबल ग्राउंड ड्यूटी (Head Constable ground duty), हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और कॉन्स्टेबल वाहन सह मोटर बोट चालक जैसे कई पदों पर बंपर बहाली की जाएगी। ऐसे में अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आइए हम आपको बताएं कि कहां कितने पद खाली हैं और कैसे आवेदन कर सकते हैं।

कहां खाली है कितने सरकारी पद

बिहार सरकार के गृह विभाग के स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स में जल्द ही प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जिसके जरिए बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में 393 अतिरिक्त पदों को सृजित किया जाना है। मालूम हो कि इस विभाग में जिन पदों को स्वीकृति दी गई है। उसमें निरीक्षक, अवर निरीक्षक और हेड कांस्टेबल के पद है।

बात अंकों के आधार पर करें तो बता दें कि इसमें 20 निरीक्षक के पद, 75 अवर निरीक्षक के पद और 59 हेड कांस्टेबल (ग्राउंड ड्यूटी रेडियो ऑपरेटर) के पद, 14 हेड कांस्टेबल वाहन सह मोटर बोट चालक के पद और 225 कॉन्स्टेबल के पद पर बहाली की जाएगी। इन नए पदों पर करीब 22 करोड़ 79 लाख रुपए का वार्षिक खर्च होगा।

कितनी चाहिए योग्यता

बिहार के सशस्त्र पुलिस बलों की बहाली के लिए 12वीं पास शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। साथ ही बिहार राज्य मदरसा बोर्ड से मौलवी पास हो या फिर बिहार संस्कृत बोर्ड से शास्त्री या आचार्य का प्रमाण पत्र हो। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष बोर्ड का प्रमाण पत्र भी मान्य निर्धारित किया गया है।

कैसे हो और कहां करें आवेदन

अगर आप ऊपर दी गई रिक्तियों में से किसी भी पद के लिए आवेदन पत्र देना चाहते हैं, तो बता दे कि विभाग की तरफ से इन पदों पर बहाली के लिए स्वीकृति दी जा चुकी है। जल्द ही भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन भी शुरू हो जाएंगे। आवेदन से संबंधित जरूरी सूचना बिहार सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर दी जाएगी।

कितना लंबा होगा कार्यकाल

आपदा के समय बचाव एवं राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की तर्ज पर एसडीआरएफ का गठन विभाग द्वारा किया गया था। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग की अधिसूचना के आधार पर बात करें तो बता दें कि इन्हें 5-5 सालों की प्रतिनियुक्ति पर एसडीआरएफ में भेजने की समय सीमा निर्धारित है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।