सुपर स्पीड से घटे सरिये के दाम, ये हैं घर बनाने का सबसे सही मौका, जाने क्या है आपके शहर में रेट

देश के तमाम राज्यों में एक बार फिर से सरिये के दाम (Sariya Rate) में भारी गिरावट देखने को मिली है। बीते दिनों जहां एक ओर कई राज्यों में सरिये के दाम में उठापटक देखने को मिली, तो वहीं सीमेंट के दाम (Cement Rate Today) में भी कई बार इजाफा हुआ। ऐसे में अगर आपने सरिया महंगा होने की वजह से अपने घर बनाने के प्लान को टाल दिया था, तो बता दे यह मौका सबसे अच्छा है क्योंकि इस समय सरिये से लेकर सीमेंट तक के भाव में कमी (Sariya Rate Today) दर्ज की गई है। मालूम हो कि मार्च से जून तक जहां सरिया के भाव ₹85000 टन के हाइ रेट पर पहुंच गए तो वहीं अब इसमें भारी गिरावट हुई है।

सस्ता हुआ सरिये, ये हैं घर बनाने का सही समय

गौरतलब है कि बीते डेढ़ महीने से सरिया के भाव ऊपर चल रहे थे, लेकिन अब एक बार फिर से इसमें गिरावट आ रही है। ऐसे में यही आपके घर बनाने का बिल्कुल सही समय है। सरिये-सीमेंट के भाव में कमी आने से घर बनाने की कॉस्टिंग में भी कमी आयेगी। बता दे पिछले दो हफ्ते से अलग-अलग शहरों में सरिए के दाम में ₹4500 प्रति टन तक गिरावट दर्ज की गई है।

अप्रैल के महीने में सरिया और सीमेंट के रेट में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखी गई थी। वहीं जून में मानसून की आहट के साथ ही सरिये के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई। ऐसे में पिछले डेढ़ महीने में हर हफ्ते सरिया करीबन हजार रुपए टन महंगा हुआ था। वहीं मानसून के दौरान निर्माण संबंधी गतिविधियां सुस्त पड़ गई। यही वजह है कि सरिये और सीमेंट की डिमांड भी कम हो गई। इसका असर सीधे तौर पर इनके दामों पर पड़ा और मांग में नरमी आने के बाद भाव में तेजी से गिरावट दर्ज की गई।

जाने आपके शहर में क्या है सरिये के दाम

देश के तमाम शहरों में सरिये का रेट आयरनमार्ट https://ayronmart.com वेबसाइट से जान सकते हैं। यहा पर लगातार बढ़ते-घटते दामों की जानकारी हर दिन दी जाती है।

  • मुजफ्फरनगर (यूपी)—–54,000 रुपये प्रत‍ि टन
  • गाज‍ियाबाद (यूपी)—–55,600 रुपये प्रत‍ि टन
  • कानपुर (उत्‍तर प्रदेश)—–58,000 रुपये प्रत‍ि टन
  • द‍िल्‍ली—–55,500 रुपये प्रत‍ि टन
  • मुंबई (महाराष्‍ट्र)—–52,600 रुपये प्रत‍ि टन
  • कानपुर (उत्‍तर प्रदेश)—–58,000 रुपये प्रत‍ि टन
  • दुर्गापुर (पश्‍च‍िम बंगाल)—–47,300 रुपये प्रत‍ि टन
  • कोलकाता (पश्‍च‍िम बंगाल)—–47,800 रुपये प्रत‍ि टन
  • रायगढ़ (छत्‍तीसगढ़)—–50,700 रुपये प्रत‍ि टन
  • राउरकेला (ओड‍िशा)—–51,700 रुपये प्रत‍ि टन
  • नागपुर (महाराष्‍ट्र)—–52,300 रुपये प्रत‍ि टन
  • जयपुर (राजस्‍थान)—–55,000 रुपये प्रत‍ि टन

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।