Sanjay Dutt है इंडस्ट्री के प्ले बॉय! बॉलीवुड की 8 हसीनाओं से था अफेयर, कर चुके हैं तीन शादियां

संजय दत्त (Sanjay Dutt) बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नामचीन चेहरा है, जिनकी फिल्मों से ज्यादा उनकी निजी जिंदगी ने खबरों के गलियारों में सुर्खियां बटोरी है। संजय दत्त की निजी जिंदगी (Sanjay Dutt Life Story) किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। 29 जुलाई 1959 को जन्मे संजय दत्त आज 63 साल (Sanjay Dutt Age) के हो गए हैं। सुनील दत्त (Sunil Dutt) और नरगिस (Nargis) के बेटे संजय दत्त ने साल 1981 में फिल्म रॉकी से बॉलीवुड डेब्यू (Sanjay Dutt Debut Film) किया था। पहली ही फिल्म के साथ शुरू हुआ संजय दत्त का बॉलीवुड करियर हमेशा बुलंदियों पर ही रहा है।

संजय तक की 308 गर्लफ्रेंड रह चुकी है

हालांकि यह बात अलग थी कि संजय दत्त ने अपनी फिल्मों से ज्यादा सुर्खियां अपनी निजी जिंदगी को लेकर बटोरी है। ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा उनके लव-अफेयर्स (Sanjay Dutt Love Affairs) की हुई है। यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि संजय दत्त की जिंदगी में 308 गर्लफ्रेंड (Sanjay Dut Girlfriend List) रह चुकी है। इतना ही नहीं उन्होंने तीन तीन शादियां (Sanjay Dutt Marriage) भी की है।

टीना मुनीम

बात संजय दत्त के लव अफेयर्स की हो तो ऐसे में टीना मुनीम के नाम को भूलना नामुमकिन है। टीना मुनीम उनके बचपन की दोस्ती थी। ऐसे में दोनों के बीच पनवा प्यार कई बार सुर्खियां बटोरता नजर आया। फिल्म रॉकी के दौरान उनका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत हो गया। हालांकि संजय दत्त के ज्यादा शराब पीने की आदत के कारण टीना मुनीम ने उन्हें छोड़ दिया और बाद में अनिल अंबानी से शादी कर ली।

whatsapp channel

google news

 

रेखा

इसके बाद संजय दत्त का नाम साल 1984 में उनकी फिल्म जमीन की शूटिंग के दौरान रेखा के साथ सुर्खियां बटोरता नजर आया। इतना ही नहीं रेखा और संजय दत्त की शादी की खबरें भी उन दिनों चर्चाओं में थी। बाद में संजय दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान इन खबरों को अफवाह करार दिया। वहीं दूसरी ओर कुछ समय बाद रेखा का नाम अमिताभ बच्चन के साथ सुर्खियां बटोरने लगा।

ऋचा शर्मा

इसके बाद संजय दत्त की मुलाकात ऋचा शर्मा से एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई। फिल्म मुहूर्त के दौरान पहली बार दोनों मिले। संजय दत्त ने ऋचा शर्मा की तस्वीर एक लोकल मैगजीन में देखी थी और वह तभी उन पर अपना दिल हार बैठे थे। संजय दत्त ने साल 1987 में फिल्म आग ही आग की शूटिंग के दौरान ऋचा को प्रपोज किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। हालांकि बार-बार प्रपोज करने पर ऋचा ने हा कर दी और साल 1987 में ही दोनों ने शादी की। इसके बाद साल 1988 में उनकी बेटी त्रिशाला का जन्म हुआ। शादी के 9 साल बाद 10 दिसंबर 1996 को ऋचा शर्मा का ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया, जिसके बाद एक बार फिर संजय दत्त अकेले हो गए।

माधुरी दीक्षित

इसके बाद संजय दत्त का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित के साथ जुड़ा। साल 1991 में साजन की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के नजदीक आए और दोनों के अफेयर की चर्चा सुर्खियां बटोरने लगी। इतना ही नहीं दोनों की शादी की खबरें भी आई, लेकिन माधुरी के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। क्योंकि संजय पहले से ही एक बेटी के पिता थे। वही जब साल 1993 में संजय दत्त का नाम मुंबई बम ब्लास्ट में आया तो माधुरी ने भी संजय से दूरी बना ली।

लीजा रे

इसके अलावा संजय दत्त का नाम लीजा रे के साथ भी जुड़ा। यह वह दौर था जब संजय दत्त अपनी पत्नी के निधन से डिप्रेशन में थे और मुंबई बम ब्लास्ट केस चल रहा था। संजय दत्त और लीजा रे इस दौरान करीब आए, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए।

रिया पिल्लई

इसके बाद संजय दत्त का नाम रिया पिल्लई के साथ जुड़ा। रिया पिल्लई और संजय दत्त ने एक-दूसरे को कुछ समय डेट करने के बाद साल 1998 में शादी की। हालांकि यह रिश्ता संजय दत्त के लव-अफेयर के चलते नहीं चला और दोनों साल 2005 में आपसी रजामंदी से अलग हो गए।

मान्यता दत्त

इसके बाद संजय दत्त की जिंदगी में मान्यता की एंट्री हुई। ये वो दौर था जब मान्यता को दिलनवाज शेख के नाम से जाना जाता था। संजय दत्त मान्यता की सादगी पर फिदा हो गए और 2 साल तक उन्हें डेट करने के बाद साल 2008 में उनसे शादी कर ली। इसके बाद साल 2010 में मान्यता दत्त और संजय दत्त के जुड़वा बच्चे शहरान और इकरा का जन्म हुआ। आज संजय अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जीते हैं।

Share on