समस्तीपुर के विकास को मिलेगा नया आयाम, एलएचबी कारखाना को मिली मंजूरी, खर्च होंगे 20 करोड़ रुपए

समस्तीपुर वासियों के लिए खुशखबरी है। अब समस्तीपुर में ही एलएचबी मेंटेनेंस (Samastipur LHB Workshop) का काम होगा। कारखाना निर्माण से समस्तीपुर के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही पहले एलएचबी कोच के मेंटेनेंस (LHB Coach Maintenance) के लिए समस्तीपुर रेल डिवीजन (Samastipur Rail Division) को गोरखपुर (Gorakhpur) भेजना पड़ता था जो अब समस्तीपुर में ही होगा। नए कारखाना बनाने में तकरीबन 20 करोड़ से ज्यादा की लागत आएगी। कारखाना हेतु स्थल चयन हो चुका है।

Samastipur LHB Workshop

90 फीसद ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी कोच

बता दें कि समस्तीपुर रेलवे मंडल से रवाना होने वाली 90 फीसद ट्रेनों में एलएचबी कोच दिया हुआ है। कारखाना के निर्माण हो जाने से 30 एलएचबी कोच का काम एक समय में होगा। प्रत्येक डेढ़ साल में एलएचबी कोच का आईओएस मेंटेनेंस का होता है। वहीं 3 साल की अवधि पर इसका पीओएच किया जाता है। समस्तीपुर जंक्शन के लाइट के पास नए कारखाना बनाने पर हरी झंडी मिली है। ऑफीशियली रूप से समस्तीपुर रेल डिवीजन के प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने इस बाबत जानकारी दी।

Samastipur LHB Workshop

जानकारी हो कि आईसीएफ कोच का उपयोग पहले के ट्रेनों में किया जाता था। वर्तमान समय के 90 फीसद ट्रेनों में एलएचबी कोच दिया हुआ है। ऐसे में इसके मेंटेनेंस के लिए रेल डिवीजन के ट्रेनों को गोरखपुर भेजना पड़ता था। इसको देखते हुए रेल मंडल ने समस्तीपुर में एलएचबी कोच मेंटेनेंस के कारखाना के लिए प्रस्ताव भेजा था जिस पर रेलवे बोर्ड ने सहमति जता दी है। कारखाना के निर्माण से एलएचबी कोच को गोरखपुर नहीं भेजना होगा और खर्च की बचत होगी।

Samastipur LHB Workshop
File Image

यह कारखाना मॉडर्न तकनीक से लैस होगा। इस में काम करने वाले कर्मचारियों को पूर्व में ही प्रशिक्षित किया जाएगा। विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जंक्शन के पास सिंक लाइन के नजदीक कारखाना बनाने के लिए जगह का चयन किया गया है। 30 कोचों के मेंटेनेंस का का काम एक बार में किया जाएगा। बता दें कि समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय में डीजल शेड को पहले ही बिजली लोको शेड में परिवर्तित किया जा चुका है।

Kavita Tiwari