सचिन तेंदुलकर ने खरीदी सबसे धांसू कार, इसकी कीमत में आप घर और बिजनेस सब कर सकते हैं सेट

Sachin Tendulkar Buy Urus S Car, Sachin Tendulkar Car collection: सभी स्पोर्ट्समैन को लग्जरी कारों और बाइक का बेहद शौक होता है। बात चाहे धोनी की हो, विराट कोहली की या सचिन तेंदुलकर की… हर किसी के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद है। वही अब सचिन तेंदुलकर ने अपने लग्जरी कार कलेक्शन में एक और कार को जोड़ लिया है। बता दे यह कार लेंबोर्गिनी के लग्जरी कार कलेक्शन का हिस्सा है। इसका नाम Lamborghini Urus S है। इस कार की कीमत 4.18 करोड़ रुपए है। ऐसे में आइए हम आपको Lamborghini Urus S कार की खासियत से लेकर इसके फीचर तक के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

Lamborghini Urus S कार की खासियत

बात सचिन की नई कार Urus S की खासियत की करे तो बता दे कि इसमें आपको एक एयर सस्पेंशन सिस्टम मिल रहा है। साथ ही Lamborghini Urus S कार के परफॉर्मेंट में एक कम, फिक्स्ड-कॉइल सेटअप दिया गया है, जिसे बेहतर हैंडलिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। मालूम हो कि इस Urus S कार में आपकों दूसरी कारों के मुकाबले ज्यादा कम्फर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस दिया गया है। साथ ही इसमें एस वेरिएंट तीन अलग-अलग ऑफ-रोड मोड बी दिये गए है। बता दे इसमें सब्बिया (सैंड), नेवे (स्नो) और टेरा (मड) मोड्स शामिल हैं।

Lamborghini Urus S कार के फीचर

Urus S के फीचर की बात करें तो बता दे कि इसमें स्पोर्टियर लुक देने के लिए भी कुछ खास चीजे दी गई है। इसमें आप देख सकते है कि इसका नया बम्पर और कूलिंग वेंट्स के साथ एक बोनट है। साथ ही बता दे कि इसका इंजन 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन से पावर्ड है, जो 666 पीएस की इंप्रेसिव मैक्सिमम पावर और 850 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

बता दे इस पावरट्रेन के साथ, लेम्बोर्गिनी Urus S की स्पीड हवा जैसी है, जो 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। बता दे इसके 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के जरिये कार के चार पहियों को पावर सप्लाई की जाती है।

whatsapp channel

google news

 

सचिन तेंदुलकर का कार कलेक्शन

सचिन तेदुलकर को मंहगी कारों का बहुत ज्यादा शौक है। यहीं वजह है कि उनके कार कलेक्शन में कई शानदार कारें मौजूद है, जिनमें से ज्यादातर बीएमडब्ल्यू की कारे थीं। बता सचिन के कार कलेक्शन की है तो बता दे कि इसमें बीएमडब्ल्यू एक्स5एम, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ ली, बीएमडब्ल्यू आई8 और बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज़ के लेटेस्ट मॉडल भी मौजूद है। मालूम हो कि सचिन बीएमडब्ल्यू इंडिया के ब्रांड एंबेसडर है, लेकिन बीएमडब्लू से उनका प्यार बहुत पुराना है।

Share on