Ram Charan की पत्नी ने दान किया सारा पैसा, मसीहा बन संवारेंगी इन महिलाओं की जिंदगी

Ram Charan Wife Upasana Kamineni: RRR फिल्म से वैश्विक प्रसिद्धि बटोरने वाले साउथ सुपरस्टार रामचरण की पत्नी उपासना कामिनेनी का नाम इस समय सुर्खियों में छाया हुआ है। दरअसल जहां एक ओर वह शादी के 10 साल बाद मां बनने जा रही है, तो वही अब उन्होंने अपनी नई करनी से लोगों का दिल जीत लिया है। हाल ही में उपासना ने हैदराबाद के जुबली हिल्स में टाटा हाउस से जोया का एक नया स्टोर लॉन्च किया है। बता दें उनका यह जोया का स्टोर लॉन्च के साथ ही ट्रेनिंग का हिस्सा बन गया है।

राम चरण की पत्नी ने दान किया सारा पैसा

दरअसल उपासना ने अपने इस नये जोया स्टोर को लांच करने के साथ ही एक और बड़ा ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इस स्टोर के लॉन्च को लेकर डोमकोंडा फोर्ट एंड विलेज डेवलपमेंट ट्रस्ट (DFVDT) के साथ मिलकर अपनी इस पहल के लिए अपनी पूरा कमाई (Remuneration) को दान करने का फैसला किया है।

whatsapp channel

google news

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Domakonda Fort and Village Development Trust अन्य पहलुओं के साथ-साथ आर्थिक स्थिरता और महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में काम करती है। ऐसे में उपासना भी अब इनके साथ मिलकर सीधे तौर पर दलितों और यहां पर रहने वाली महिलाओं के उत्थान के लिए अपना पैसा दान करेंगी।

महिलाओं के अच्छें भविष्य की कामना की

रामचरण की पत्नी उपासना ने स्टोर लॉन्च करते हुए जोया के कई बेशकीमती आभूषणों की काफी तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा हैदराबाद के जुबली हिल्स में हाउस ऑफ टाटा की ओर से जोया का खूबसूरत नया स्टोर लॉन्च करते हुए मुझे बहुत ज्यादा खुशी हो रही है। डोमकोंडा फोर्ट एंड विलेज डेवलपमेंट ट्रस्ट की पहल के जरिए महिलाओं के सशक्त भविष्य के सफर में उनका समर्थन करने को लेकर बेहद खुश हूं और सभी का धन्यवाद करती हूं। जोया एक बेहद अच्छा अनुभव है, जिसे कभी नहीं छोड़ना चाहिए।

शादी के 10 साल बाद माता-पिता बनेंगे राम चरण-उपासना

गौरतलब है कि उपासना का यह योगदान महत्वपूर्ण समुदाय विकास प्रयास का समर्थन करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है और साथ ही दूसरों के प्रति उनके उदार स्वभाव की एक झलक है। इसके साथ ही उपासना इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर भी खासा सुर्खियों में छाई हुई है। बता दे उपासना और रामचरण शादी के 10 साल बाद माता-पिता बनने जा रहे हैं। इसी साल दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे।

Share on