आरआरपी-एनटीपीसी भर्ती परीक्षा (RRB NTPC Exam) को लेकर शुरू हुआ हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा। इस हंगामें की आग बिहार से यूपी तक पहुंच चुकी है। बिहार के बाद अब यूपी के कुछ हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया है। ऐसे में अब इस प्रदर्शन को लेकर इसके पीछे किसका हाथ है जैसे बड़े सवाल गूंजने लगे है? वहीं हाल ही में हंगामे के कारण ट्रेनों में हुई आगजनी (RRB NTPC Exam Controversy) और तोड़फोड़ के बाद बिहार में पुलिस ने जहां ‘खान सर’ (Khan Sir) सहित कई कोचिंग संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है, तो वहीं इस सवालों के घेरे में अब कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) का नाम भी सामने आ रहा है।
कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI का हंगामा
गौरलतब है कि रेलवे की इंटेलिजेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि- कांग्रेस छात्र संघ एनएसयूआई ने ही छात्रों से 26 जनवरी को देशभर में ‘रेल रोको’ अभियान का आह्वान किया था, जिसके बाद इस हंगामें की पूरी कहानी छात्र संघ के द्वारा ही लिखी गई। वहीं पूरे मामले को लेकर पूर्वी रेलवे के डीआईजी और चीफ सिक्यॉरिटी कमिश्नर द्वारा इसी 25 जनवरी को एक लिखित पत्र भी दिया गया था, जिसमें कहा गया था- कि उन्हें सूत्रों से इस बात के इनपुट मिले हैं कि आरआरबी एनटीपीसी अभ्यर्थियों को 26 जनवरी के दिन देशभर में रेल रोको अभियान चलाने को कहा गया है।
इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि- उन्हें इनपुट से ये भी संकेत मिल रहे हैं कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी आंदोलन को समर्थन दे सकते हैं। साथ ही एनएसयूआई ने रेल रोको अभियान का समर्थन कर छात्रों का साथ देने की बात भी कही है। फिलहाल ये मुद्दा लगातार बढ़ता जा रहा है और वहीं दूसरी ओर गिरफ्तारी के बाद भी छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए है और प्रदर्शन जारी है।
फिलहाल इस मामले में खान सर सहित कई कोचिंग सेंटर के संचालकों पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गए है। बता दे इन सभी लोगों पर छात्रों को उकसाने और उपद्रव बढ़ाने के आरोपो के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024