खान सर के साथ आए ललन सिंह, कहा- बच्चों को बनाते है भविष्य, वापस ले जल्दी केस

आरआरबी एनटीपीसी यानी रेलवे ग्रुप डी (RRB NTPC Result Protest) की परीक्षा के जारी हुए नतीजों को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं अब छात्र आक्रोशित रुख अपनाते हुए सड़कों पर हंगामा और उपद्रव (Bihar Student Protest Update) फैला रहे हैं। ऐसे में छात्रों ने शुक्रवार को बिहार बंद (Bihar Band) का आवाहन भी किया है। वहीं छात्रों के हंगामे और उपद्रव को लेकर पत्रकार नगर थाना में खान सर (Khan Sir) समेत कई इंस्टीट्यूट के शिक्षकों और छात्रों को नामजद आरोपी बताते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। पटना पुलिस की इस कार्रवाई के बाद चर्चित खान सर भूमिगत हो गए हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई के बाद उनके कोचिंग संस्थान के बाहर छात्रों ने भीड़ इकट्ठी हो खान सर के खिलाफ होने वाली पुलिस कार्रवाई का विरोध किया।

बिहार बंद

लगातार बढ़ रहा है छात्रों का गुस्सा

खान सर पर होने वाली कार्रवाई को लेकर आक्रोशित छात्रों का कहना है कि वह पुलिस के इस रवैए से नाराज हैं। खान सर से पढ़ने वाले छात्रों ने ये भी कहा है कि- उन्होंने किसी भी छात्र को नहीं उकसाया है। छात्र पटना पुलिस के इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए दावा कर रहे हैं कि- खान सर को जानने वाले कभी पटना पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकता पर यकीन नहीं करेंगे।

वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खान सर कल तक मीडिया से मुखातिब हो रहे थे, लेकिन गुरुवार को उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली और अब वह भूमिगत हो गए है। कोचिंग से जुड़े छात्र पुलिस कार्रवाई को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। साथ ही बुधवार की रात पटना के पत्रकार नगर थाना में केस दर्ज होने के बाद छात्रों ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए पटना पुलिस के सभी आरोपों को मनगढ़ंत बताया है। इन छात्रों का कहना है कि वह सभी खान सर को व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं। वह देश से लगाव रखते हैं और वह इस तरह की घटनाओं में कभी शामिल नहीं हो सकते। उन्होंने बतौर शिक्षक छात्रों को हमेशा देश के लिए कुछ भी करने को प्रेरित किया है।

विपक्ष ने लपका मुद्दा और उठाई केस वापसी की मांग

वही खान सर पर केस दर्ज होने का मामला अब राजनीतिक गलियारों में भी गूंजने लगा है। इस मामले पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने खान सर का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने उन पर दर्ज केस को वापस लेने की मांग की है।

ललन सिंह ने ट्वीट में लिखा- बिहार-उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में छात्र का उत्तेजक होना परीक्षा RB NTPC प्रक्रिया  व परिणाम में गड़बड़ी के विरुद्ध प्रतिक्रिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड की गड़बड़ी को देखने के लिए जांच कमेटी बनाई गई है। छात्रों उम्मीदवारों के साथ अति शीघ्र न्याय की उम्मीद करता हूं। पटना में खान कोचिंग सहित अन्य कई कोचिंग संस्थान ऑनलाइन माध्यम से बिहार व देशभर के गरीब होनहार युवाओं का भविष्य निर्माण करते हैं। रेलवे पुलिस इन लोगों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों को अविलंब वापस ले… साथ ही उन्होंने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।

गौरतलब है कि बिहार में छात्रों के आक्रोशित होने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। इस मामले में पटना के खान सहित विभिन्न कोचिंग संचालकों और अज्ञात लोगों पर पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में केस दर्ज किया गया है। इन सभी पर छात्रों को उकसाने, उपद्रव फैलाने व षड्यंत्र करने के तहत कई आरोपों में केस दर्ज किया गया है। धारा 147, 148, 149, 151, 152, 186, 187, 188, 330, 332, 353, 504, 506, 120-बी के अंतर्गत सभी पर केस ही दर्ज किया गया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।