बुलेट के बाद रॉयल एनफील्ड ला रही धाकड़ मोटरसाइकिल गोरिल्ला-450, 3 सितंबर को लॉंच होगी नई बुलेट 350

Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड में अपनी नई मोटरसाइकिल गोरिल्ला 450 को ट्रेडमार्क करा लिया है। बता दे इस नए नाम का यूज अपकमिंग मोटरसाइकिल के लिए किया जाएगा, जिसे कंपनी भारत में लॉन्च करेगी। अपकमिंग रॉयल एनफील्ड की बाइक की लिस्ट में हिमालय 450 का नाम भी शामिल है। वही संभावना है कि एनफील्ड गोरिल्ला 450 भी इसी पर बेस्ड होगी। हालांकि यह नाम किस मोटरसाइकिल को दिया जाएगा, इस बात को अभी कंपनी की ओर से क्लियर नहीं किया गया है। वही कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर इसकी जानकारी भी अभी साझा नहीं की गई है। ऐसे में आइये हम आपको रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

रॉयल एनफील्ड ने ट्रेडमार्क कराया Royal Enfield Guerrilla 450 नाम

मार्केट में लगातार बढ़ रही दो-पहिया वाहनों की डिमांड को देखते हुए रॉयल एनफील्ड भी जल्द ही मार्केट में नई बाइक लेकर आने वाली है। इस कड़ी में कंपनी ने हाल ही में रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 ट्रेडमार्क कराया है। कंपनी नाम का इस्तेमाल अपनी अपकमिंग बाइक के लिए करेगी। इसका उपयोग हिमालय 450 के रोडस्टर या स्क्रैंबलर डेरिवेटिव के लिए भी किया जा सकता है। फिलहाल रॉयल एनफील्ड भारत और यूरोप में रोडस्टर 450 की टेस्टिंग कर रही है, लेकिन स्क्रैंबलर 450 के बारे में अब तक कंपनी की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि गोरिल्ला 450 का नेम प्लेट रोडस्टर 450 के लिए किया जा सकता है।

जल्द लांच होगी रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट बाइक

जानकारी के मुताबिक रॉयल एनफील्ड रोडस्टर 450, हिमालयन 450 को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। हालांकि हिमालय 450 से पहले रॉयल एनफील्ड नेक्स्ट जेनरेशन की बुलेट 350 को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। सूत्रों की माने तो कंपनी इसे 3 सितंबर 2023 को लांच कर सकती है। वहीं इसकी बुकिंग 1 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Hero Karizma xmr launch: हीरो की सुपर बाइक हुई लॉंच, शानदार लुक और फिचर बना देगा दीवाना; जाने कीमत

Kavita Tiwari