17 जुलाई को रॉयल एंफील्ड लॉंच कर रही नई बाइक Guerrilla 450, जाने फिचर से लेकर कीमत तक

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का क्रेज भारतीय लोगों में काफी देखने को मिलता है. हर किसी का सपना इसके बाइक से घूमने का हो गया है। ऐसे तो रॉयल एनफील्ड अपने सेगमेंट मे कई मॉडल लॉन्च कर चुकी है परंतु अपने ग्राहकों के लिए रॉयल एनफील्ड हमेशा कुछ नया और बेहतर देने की कोशिश करते रहती है। और इसी कड़ी में आने वाले 17 जुलाई को कंपनी अपनी नई मोटरसाइकिल गोरिल्ला 450 (Royal Enfield Guerrilla 450) को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल और सीईओ गोविंद राज बालकृष्ण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। इस मोटरसाइकिल को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। गोरिला 450 रोडस्टर सेगमेंट की बाइक कहीं जा रही है। टीचर में भी ऐसा देखने को भी मिल रहा है। ऐसे मे आइये आपको रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं-

कैसे है गोरिला 450 का लुक: Guerrilla 450

आने वाली रॉयल एनफील्ड गोरिला 450 बाइक में बड़ा फ्यूल टैंक, राउंड एलईडी हेडलाइट, वन पीस सीट, सिंगल पॉड  इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, ट्यूबलेस टायर्स, चौड़ा हैंडलबार, पिछले हिस्से में ग्रैब रेल, कॉम्पैक्ट टेललाइट्स और टर्न इंडिकेटर देखने को मिल रही है। इसके अलावा गोरिल्ला 450 फ्रंट फॉर्क सस्पेंशनमिल रहा है। साथ ही इसमें फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

गोरिला 450 का इंजन और पावर

अब रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 के इंजन और पावर की बात करते हैं, तो बता दे कि इसमें 452 सीसी का  4-वॉल्व DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 8000 RPM तक 39.5 BHPका  मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। साथ ही यह 5500 RPM तक और 40 न्यूटन मीटर का टोर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6 गियर दिए गए हैं। रॉयल एनफील्ड अपने इस रोस्टर बाइक काफी बेहतर एक्सपीरियंस के लिए बनाया है जो कि इस सेगमेंट की फर्स्ट बाइक कही जा रही है।

कितनी होगी इसकी कीमत (Guerrilla 450 Price)

बता दे कि अभी भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन, हीरो मोटोकॉर्प, केटीएम, ट्रायम्फ, बजाज ऑटो जैसी कंपनियों ने 400 सीसी से लेकर 450 सीसी के सेगमेंट में बेहतरीन बाइक्स लाए हैं। इन सभी का मुकाबला आने वाली रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 से रहने वाली है। रॉयल एनफील्ड कंपनी अपने रोस्टर बाइक गोरिला 450 इन सारे बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी। ऐसे में आगामी रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 के कीमत करीब ढाई लाख रुपए रहने की उम्मीद है।

Also Read: कभी दिवालिया होने के कगार पर आ गई थी रॉयल एनफील्ड, इस शख्स की वजह से बनी फिर से देश की शान

Manish Kumar