Royal Enfield ला रही है बुलेट से भी जबरदस्त बाइक Scrambler 650, जानें कब तक होगी लॉन्च?

Royal Enfield Scrambler 650: रॉयल एनफील्ड का क्रेज भारत के लोगों के ऊपर काफी चढ़कर बोल रहा है। इसे लेकर कंपनी भी अपने ग्राहकों के लिए नए-नए बाइक्स को लांच कर रही है। अभी कंपनी हिमालय 452 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वही रॉयल एनफील्ड जल्द ही 650 सीसी की बाइक भी लाने वाली है। अगर आप ऐसी किसी बाइक की तलाश में है तो कुछ इंतजार कीजिए जल्द ही आपको रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक देखने को मिलेगी। कंपनी अगले साल Royal Enfield Scrambler 650 लॉन्च करने वाली है । आइये इस बाइक से जुड़ी सारी डिटेल आपको देते हैं।

Royal Enfield Scrambler 650 बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। इसको पहली बार पिछले साल टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। यह बाइक काफी हद तक यूके में देखे गए मॉडल के समान ही था। इसके फ्रंट में 19 इंच का जबकि रियल में 17 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है जो की डिस्क ब्रेक से लैस है।

कैसा होंगे Royal Enfield Scrambler 650 के फिचर

इस बाइक मे अप-साइड डाउन ट्रायंगल डिजाइन दिया गया है। इसके अलावे टियर-ड्रॉप द्वारा रेट्रो थीम, वायर-स्पोक व्हील्स, सिंगल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, राउंड लाइट्स जैसे फीचर्स भी इसमे दिया गया है। वहीं, बाइक मे डुअल चैनल ABS,इलेक्ट्रिक स्टार्ट , ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।   टेस्टिंग मॉडल की तरह ही प्रोडक्शन मॉडल के भी होने कि उम्मीद है।  

कैसा होगा बाइक का इंजन

वही इस बाइक के इंजन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड स्क्रैंबल 650 में 648 सीसी का पैरेलल ट्विन मोटर इंजन मिलेगा। इससे पहले कंपनी इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल 650 जीएसटी मॉडल में यह इंजन दे चुकी है। इस इंजन के साथ ही यह बाइक 47 BHP की पावर के साथ 52Nm का टोर्क जेनरेट करेगा।

कब लॉंच होगा Royal Enfield Scrambler 650

रॉयल एनफील्ड स्क्रैमर 650 को अगले साल लॉन्च करने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसे अगले साल की शुरुआत या मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर कोई भी आधिकारिक  घोषणा अभी तक कंपनी के द्वारा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें- कब तक लॉंच होगी Royal Enfield EV और Yamaha RX100, डिटेल जानकारी आई सामने

Manish Kumar