कब तक लॉंच होगी Royal Enfield EV और Yamaha RX100, डिटेल जानकारी आई सामने

इलेक्ट्रिक बाइक का क्रेज लोगों के बीच काफी चढ़ता जा रहा है. इसी वजह से कंपनी आए दिन नई-नई बाइक लॉन्च कर रही है। इस कड़ी में इंडियन मोटरसाइकिल का दिग्गज ब्रांड रॉयल एनफील्ड भी पीछे नहीं रहा है। यह भी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रहा है। जल्द ही आपको Royal Enfield EV सड़क पर दौड़ते नजर आएगी। इसके अलावा 80 के दशक की ऐसी बाइक जिसका क्रेज युवाओं के दिल में अभी भी है, जी हां हम बात कर रहे हैं Yamaha RX100 की; यह बाइक भी दोबारा लांच होने वाला है। कंपनी इस पर भी  काम कर रही है। आइये इन दोनों बाइक से जुड़े अपडेट आपको बताते हैं।

Royal Enfield EV

कब लॉंच होगी Royal Enfield EV

पहले हम बात रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की करते हैं तो बता दे की कंपनी अभी तक अपनी इस नई नवेली बाइक के लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है। पर मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस धाकड़ बाइक के प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है। कंपनी इसकी टेस्टिंग में लगी हुई है। इसमें एक से अधिक बैटरी के ऑप्शन मिल सकते हैं।

वही प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह बाइक लॉन्ग रेंज की होगी। कंपनी इसे बाजार में मौजूद बाइकों से अलग बनाने की कोशिश करेगी। जल्द ही यह इलेक्ट्रिक बाइक आपको भारतीय बाजार में देखने को मिल सकते हैं। अनुमान है कि साल 2024 में रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो सकती है।

ये भी पढ़ें- अगले महीने रॉयल एनफील्ड लॉंच कर रही ये नई बाइक! टीजर हुआ जारी, देखें कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ

बता दे की कंपनी ने इसके लिए स्पेनिश कंपनी से गठजोड़ भी किया है। तमिलनाडु के नई फैक्ट्री में इसके उत्पादन होने की बात सामने आ रही है, यह भी बता दे की इसके डाइमेंशन और लुक्स में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। कंपनी अपने क्लासिक लुक को बरकरार रखना चाहती है। बस इसमें ईंधन मे पेट्रोल की जगह ईवी को लाया जाएगा।

new yamaha rx100

कब लॉंच होगी New Yamaha RX100

अब 90s की फेमस बाइक यामाहा आरएक्स 100 के बाद करते हैं। ऐसा ऐसी खबर है कि यह बाइक 200 या इससे अधिक सीसी के इंजन में लॉन्च किया जा सकता है, जो की फोर स्ट्रोक इंजन होगा। इसमें हैवी सस्पेंशन, एलइडी लाइट, डीआरएल और सेल्फ स्टार्ट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। ऐसा अनुमान है कि यह बाइक 2026 में लाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- कभी दिवालिया होने के कगार पर आ गई थी रॉयल एनफील्ड, इस शख्स की वजह से बनी फिर से देश की शान

इस बाइक में हाई स्पीड के साथ एलॉय व्हील, डिजिटल डिसप्ले, स्पीडोमीटर दिए जा सकते हैं।  नए आरएस 100 बाइक में आपको किक साथ सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन भी मिलेगा। बाइक में 10 लीटर से बड़ा फ्यूल टैंक के साथ एलइडी लाइटिंग, टर्न इंडिकेटर, साइड स्टैंड, ट्यूबलेस टायर और स्टाइलिस्ट गोल लाइट मिल सकते हैं। बता दे की यह बाइक सबसे पहले 1985 में  लॉन्च की गई थी जिसे 1996 में डिस्कंटीन्यू कर दिया गया।

Manish Kumar