‘गर्दा’ उड़ाने आ रही Royal Enfield की ये धांसू रेज वाली बाइक, CEO ने खुद दी लॉन्च की पूरी जानकारी; देखें खासियत

Royal Enfield New Bike Details: रॉयल एनफील्ड बाइक यंग जनरेशन के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर मानी जाती है। इसका रेट्रो लुक इसकी सबसे बड़ी खासियत है और यही युवाओं के बीच इस ब्रांड को बाइक्स के मामले में सबसे अलग भी बनाता है। कंपनी की पैट्रोल पावर्ड बाइक पहले से भारत में सुपरहिट है। वहीं अब मार्केट के ट्रेंड को देखते हुए कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

इस कड़ी में कंपनी की ओर से साझा जानकारी के बाद से ही लोगों के बीच इसे लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। अभी यह बाइक अपने शुरुआती दौर में है, जब इस बाइक के बारे में जानकारी सामने आएगी तो इसके लांच के तारीखों का भी खुलासा हो जाएगा। फिलहाल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने इस बाइक के लॉन्च की टाइमलाइन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

कब लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक

रॉयल एनफील्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल में इस बाइक को लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि कंपनी वर्तमान में इसकी प्रोटोटाइप की टेस्टिंग कर रही है। यह बाइक अगले 2 साल के अंदर भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। इस बाइक की रेंज पर कंपनी खासतौर पर फोकस कर रही है, ताकि इसे बेहतरीन रेंज के साथ मार्केट में उतार ग्राहकों को आकर्षित किया जा सकें। ऐसे में आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

1.5 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन की तैयारी कर रही एनफील्ड

बता दे रॉयल एनफील्ड की इस अपकमिंग बाइक को लेकर यह निवेश 2023-24 के टाइम पीरियड के लिए है। अपने पहले इलेक्ट्रिक लॉन्च को लेकर कंपनी का लक्ष्य 1.5 लाख इलेक्ट्रिक यूनिट्स की प्रोडक्शन कपैसिटी को पार करना है। इसके साथ ही बता दे कि इस मिड साइज मोटरसाइकिल सेगमेंट के प्रति लोगों में बढ़ते इसके झुकाव के चलते आज मार्केट में 90% बाजार में रॉयल एनफील्ड की हिस्सेदारी है।

मालूम हो कि ट्रायम्फ स्पीड 400 और हार्ले-डेविडसन X440 जैसे ब्रांड्स के साथ कंपनी काफी बड़े स्तर पर अपने पैर पसार चुकी हैं। वहीं एनफील्ड के सीईओ सिद्धार्थ लाल ने इस जानकारी को साझा करने के साथ ही ये भी बताया कि- रॉयल एनफील्ड बाकी ब्रांड्स से कई कदम आगे है और मिड से लंबी रेंज में लगभग 80% बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए तैयार है।

इलेक्ट्रिक बाइक के साथ बढ़ जायेगा एनफील्ड का दायरा

इस दौरान उन्होंने इस नई इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर यह भी भविष्यवाणी की है कि बाकी ब्रांड्स के मार्केट में एंटर करने के बाद जब एनफील्ड की मिड साइज मोटरसाइकिल बाजार में आयेगी तो इसके साथ ना सिर्फ बाजार में ग्रोथ देखने को मिलेगी साथ ही कंपनी की सेल में भी भारी उछाल आयेगी।

Kavita Tiwari