गोपालगंज जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक़्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब राजद विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव के बिगड़े बोल की वजह से डॉक्टरों ने कामकाज ठप कर दिया और खूब बवाल काटा. हालांकि चिकित्सकों ने इमरजेंसी सेवा जारी रखी है.
बताया जाता है कि प्यारेपुर गांव की एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बैकुंठपुर ले गए. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने महिला की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल रेफर करने पर परिजनों ने राजद विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव को फोन कर महिला को भर्ती नहीं करने की शिकायत की.
डॉक्टर का आरोप आरजेडी विधायक ने की गाली गलौज आते ही छीन लिया मोबाइल
महिला के परिवार वालों ने विधायक को फोन किया विधायक जी तुरंत अस्पताल पहुंच गए उस वक्त ड्यूटी पर तैनात रहे डॉक्टर आफताब आलम तथा डॉक्टर सरताज आलम का आरोप है कि आरजेडी विधायक अस्पताल पहुंचते ही उनके साथ गाली-गलौज करने लगा तथा उनपर हाथ चला कर उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया
जानते नहीं मैं कौन हूं बर्बाद कर दूंगा
अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक इस दौरान आरजेडी विधायक ने धमकाते हुए कहा कि जानते नहीं हो मैं कौन हूं बर्बाद कर दूंगा अस्पताल के डॉक्टरों का आरोप है कि विधायक शराब के नशे में थे. इस घटना के बाद आक्रोशित चिकित्सक कामकाज को ठप हड़ताल पर चले गए हैं. डॉक्टर आफताब आलम ने बताया कि महिला की बच्चेदानी फटने की आशंका के कारण उन्हें रेफर किया गया था. आरजेडी विधायक ने ड्यूटी पर तैनात उनके तथा उनके सहयोगी डॉक्टर सरताज आलम के साथ गाली गलौज और मारपीट की इस घटना की जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर T एन सिंह को दे दी गई है इमरजेंसी सेवा को जारी रखा जाएगा.
आरजेडी विधायक ने सारे आरोपों को बताया गलत
इस घटना के संबंध में जब आरजेडी विधायक प्रेम शंकर प्रसाद यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महिला के परिवार ने फोन करो ने बताया कि महिला को भर्ती नहीं किया जा रहा है अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने देखा कि एक डॉक्टर सो रहे तथा दूसरा डॉक्टर कुर्सी पर बैठे हुए हैं विधायक को देखकर भी डॉक्टरों ने कोई रिस्पांस नहीं दिया वह कुर्सी पर बैठे रहे गाली गलौज तथा हाथ चलाने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है.
बच्चे की हुई मौत, जच्चा की भी हालत गंभीर
जिस मरीज के लिए इतना सबकुछ हुआ उस बच्चे को बचाया नहीं जा सका। प्रसूता का इलाज चल रहा है। परिजनों का कहना था कि पीड़िता दर्द से कराह रही थी और डॉक्टर आराम कर रहे थे। यह दृश्य देखने के बाद जब आवाज उठाई गई।
मेरे पास पूरे घटना का साक्ष्य , डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
विधायक ने कहा की काम नहीं करने वाले इसी तरह का आरोप लगते है। अगर मरीज का इलाज बेहतर होता तो वो हमें क्यों फोन करता महिला के बच्चे की मौत हो गई। इन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।ताकि इस तरह की घटना दुबारा घटित नहीं हो सके। विदित हो कि गुरुवार की सुबह में भी अस्पताल में एक्सरे नहीं होने के कारण एक महिला मरीज की मौत हो गई थी।
- लाइमलाइट से कोसो दूर रहती हैअक्षय कुमार की बहन, खुद से 15 साल बड़े बॉयफ्रेंड से रचाई है शादी - August 1, 2022
- महाभारत के कृष्ण नितीश भारद्वाजअब दिखने लगे हैं ऐसे, अब इन्हे पहचान पाना है काफी मुश्किल - August 1, 2022
- क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी ने राज बब्बर की बेटी के लिए पहले बीबी को दिया था धोखा, रंगे हाथ गए थे पकड़े - August 1, 2022