River Indie Electric Scooter: देश के तमाम हिस्सों में लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों का रुझान तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी किसी दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन का इंतजार कर रहे हैं तो आइए हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्कूटरों की एसयूवी है। बता दे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेंगलुरु बेस्ट इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप River ने घरेलू बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर उतारा है। ऐसे में आइए बताते हैं रिवर इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से लेकर उसकी खासियत तक सब कुछ…
मार्केट में आ गया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
बेंगलुरु बेस्ट इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप रिवर ने घरेलू बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन River Indie Electric Scooter लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि यह River Indie Electric Scooter मार्केट में मौजूद दूसरे स्कूटरों की SUV है। वहीं कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है।
कितनी है River Indie Electric Scooter कीमत?
बात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की करें तो बता दें कि Fame || सब्सिडी के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मार्केट में 1,25,000 रुपए एक्स शोरूम बेंगलुरु की कीमत पर मिलेगा। यह कीमत वर्तमान में आवेदन करने वाले लोगों को ही मिलेगी। जो लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आज ही बुक करना चाहते हैं, वह ₹1250 की कीमत पर अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक कर सकते हैं।
इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी की ओर से यह भी दावा किया गया है कि यह 200 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि रिवर इंडई इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 55 लीटर का सबसे बड़ा स्टोरेज स्पेस मिल रहा है, जिसमें 43 लीटर बूट स्पेस और 12 लीटर ग्लव बॉक्स का स्पेस है। इसके अलावा इसमें आपको 6.7 किलो वाट की इलेक्ट्रिक मोटर मिल रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह स्कूटर 18 डिग्री ग्रेडेबिलिटी हासिल करने में सक्षम है।
5 घंटे में हो जाता है 80% चार्ज
कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। बता दें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड मौजूद है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टैंडर्ड चार्जर भी दिया गया है, जिसके जरिए इसे 5 घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। बता दे इसकी डिलीवरी अगस्त 2023 से शुरू होगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कंपनी आपको 5 साल की वारंटी भी दे रही है।