मात्र 23 उम्र मे करोड़ों के मालिक हैं ऋषभ पंत, जाने कितनी है संपत्ति और मैच फीस

Rishabh pant net worth: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मात्र 23 साल की उम्र में ही करोड़ों की संपत्ति बना लिए हैं। ऋषभ एक हाथ से लंबे लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं पिछले कुछ सालों से उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यही वजह रही है कि दिल्ली कैपिटल की कप्तानी ऋषभ पंत को ही मिली है। 23 साल की उम्र में ऋषभ पंत लगभग 36 करोड़ के मालिक बन गए हैं। इतना ही नहीं उनके गैराज में दो-दो महंगी गाड़ियों भी है।इसकेअलावे ऋषभ पंत का हरिद्वार और उत्तराखंड में लग्जरी घर भी है। अब इतने रुपए इन्हे आते कैसे है ? तो आइए जानते हैं 1 साल में ऋषभ पंत कितने पैसे कमाते हैं और इनका पैसा कमाने का जरिया आखिर क्या है?

सालाना कमाते हैं 10 करोड़

फोर्ब्स 2019 सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में ऋषभ पंत को 30 वां स्थान मिला था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में पंत की कुल कमाई कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर है जो भारतीय रुपए के अनुसार करीब 36 करोड़ होता है। ऋषभ पंत की सालाना कमाई 10 करोड़ है जबकि वह महीने का 30 लाख कमाते हैं। ऋषभ पंत ने पिछले साल 29 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

आलीशान है ऋषभ पंत का घर

ऋषभ पंत का घर देखने में काफी आलीशान लगता है। इनके घर में बड़े-बड़े कमरे और उनमें वुडन का काम है। कमरों के डिजाइन बेहद मॉडर्न और दीवारों पर पेंटिंग्स लगे हुए हैं इस घर में एक जिम है जहां पर ऋषभ पंत एक्सरसाइज भी करते हैं।

कार कलेक्शन

ऋषभ पंत को महंगी गाड़ियां बहुत पसंद है इनके गेराज में दो-दो महंगी कार है जिसकी कीमत करोड़ों में है। ऋषभ पंत के पास मर्सिडीज 2 Crore, ऑडी A8-1.80 crore और Ford-95 lakha कारें हैं।

whatsapp channel

google news

 

यहाँ से होती है कमाई

ऋषभ पंत बीसीसीआई के वार्षिक प्लेयर के A ग्रेड श्रेणी में हैं। इसलिए सैलरी के रूप में सालाना इन्हे 5 करोड रुपए मिलती है। इसके अलावे आपको बता दें कि हर वन डे के लिए दो लाख हर टेस्ट मैच के लिए तीन लाख और हर T20 के लिए डेढ़ लाख रुपये मैच फीस के रूप में उन्हें मिलती हैं। ये आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की ओर से खेलते हैं और वह इसके कप्तान भी है जिसके बदले में उन्हें एक सीजन के आठ करोड़ रुपए मिलते हैं।

क्रिकेट कैरियर

ऋषभ पंत ने भारत के लिए अब तक 18 वनडे मैचों में 33.6 की औसत से 529 रन बनाए हैं. 20 टेस्ट मैचों में 45.26 की औसत से 1358 रन जबकि T20 में 21.33 की औसत और 123.7 के स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए हैं।

ऐसा है परिवार (Rishabh pant family)

ऋषभ पंत का जन्म हरिद्वार (उत्तराखंड) में 4 अक्टूबर 1997 को हुआ था। आज मात्र 21 साल की उम्र में ही वह अपनी मां के तमाम सपनों को पूरा कर रहे हैं। हां, पर इसका मलाल  उन्हे हमेसा रहेगा कि उनके पिता राजेंद्र पंत उनके बेटे की कामयाबी नहीं देख सके, क्योंकि 5 अप्रैल 2017 को उनका  हार्टअटैक से मौत हो गई।

अभी परिवार के नाम पर ऋषभ पंत के साथ बस उनकी मां सरोज पंत और बहन साक्षी है। पिता चाहते थे कि उनका बेटा बड़ा होकर देश के लिए क्रिकेट खेले। पर जब  आज जब ऋषभ भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं तो उनके पिता  दुनिया से विदाले  हो चुके हैं।

Share on