चाय की चुस्की हुई अब कड़वी, रसोई गैस के बाद चीनी, चावल और दाल के रेट बढे

खाद्य पदार्थो की महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। महंगाई का सीधा प्रभाव महिलाओ की रसोई और और आम लोगो की थाली पर पड़ा है। पिछले ही दिनों रसोई गैस की दाम मे बढ़ाेतरी हो गई, और अब देखते ही देखते चीनी सहित अन्य खाद्य पदार्थ के मूल्य मे इजाफा हो गया है।बता दे कि गत एक वर्ष से चीनी का भाव स्थिर था लेकिन अब चीनी के भाव भी बढ़ चुके है जिससे सुबह के चाय की चुस्की कुछ कड़वी हो गई है। खुदरा बाजार मे चीनी का मूल्य 40 रूपए किलो से बढकर 44 रूपए प्रति किलो हो गया है। कारोबारियो के मुताबिक, यह मूल्य आने वाले दिनों मे और अधिक बढ़ सकता है।

दालों की कीमत मे भी हुई बढ़ोतरी

पिछले एक महीने से मसूर दाल को छोड़ अन्य दालों की कीमत कमोबेश स्थिर बनी हुई है। बता दे कि मसूर दाल की कीमत में पांच रुपये प्रति किलो की दर से बढ़ोतरी हो गई है। मसूर दाल की कीमत पहले 90 रुपये प्रति किलो थी जो अब बढ़कर 95 रुपये प्रति किलो गया है। महीन चावल का मूल्य जो पहके 32 रुपये प्रति किलो था, बढ़कर 36 रुपये प्रति किलो हो गया है, तो वहीं मोटा चावल की कीमत जो पहले 28 रुपये प्रति किलो था बढ़कर 30 रुपये प्रति किलो हो गया है।

रसोई गैस के दाम हुए इतने

रसोई गैस के मूल्य मे हुई वृद्धि की बात करें तो सब्सिडी वाले रसोइ एलपीजी सिलेंडर के मूल्य मे फिर से वृद्धि की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार देर रात घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 25 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है। अगर राजधानी पटना की बात करें तो पटना में एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 958 रुपये हो गई है। इससे पहले रसोइ एलपीजी का मूल्य 933 रुपये था। मंगलवार से नया मूल्य प्रभावी हो गयी है। तो वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर पांच रुपये सस्‍ता हो गया है। अब यह सिलेंडर 1836 रुपये हो गया है, जो पहले 1841 रुपये था।

Manish Kumar

Leave a Comment